मध्य प्रदेश की लाडली बहना योजना की तर्क पर अन्य राज्यों में भी महिलाओं को लाभ पहुँचाने के लिए अलग-अलग योजनाओं का संचालन कार्य किया जा रहा है। दरअसल बीते वर्ष 2023 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने अपना घोषणा पत्र जारी करते हुए महिलाओं को लाभ पहुंचाने की बात कही थी जिसके बाद मध्य प्रदेश राज्य में योजना किस पैमाने पर है यह तो शायद बताने की आवश्यकता नहीं।
मध्य प्रदेश की लाडली बहना योजना की तर्क पर ही छत्तीसगढ़ सरकार ने भी प्रदेश में महतारी वंदन योजना को आरंभ करके महिलाओं को ₹1000 महीना आर्थिक सहायता पहुंचाई थी। अब इसी लाडली बहना योजना के तर्क पर उड़ीसा सरकार ने भी महिलाओं को प्रतिमाह आर्थिक लाभ पहुंचाने के लिए ‘सुभद्रा योजना’ तैयार की है।
उड़ीसा सरकार पहुंचाएगी महिलाओं को आर्थिक लाभ
मध्य प्रदेश की महिलाओं का कल्याण करने वाली लाडली बहना योजना के तर्क पर अब उड़ीसा सरकार ने भी महिलाओं को आर्थिक लाभ पहुंचाने का निर्णय लिया है। बता दें सरकार ने विधानसभा चुनाव के दौरान घोषणा पत्र जारी करते हुए महिलाओं को लाभ पहुँचाने की बात कही है और प्रदेश में वर्ष 2027 तक 25 लाख लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है जिस पर कार्य करते हुए उड़ीसा सरकार ने प्रदेश में “सुभद्रा योजना” को आरंभ करने का ऐलान किया है।
उड़ीसा में आरंभ होगी सुभद्रा योजना
जिस प्रकार मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान लाडली बहना योजना गेम चेंजर साबित हुई थी ठीक यही पेतरा अब उड़ीसा राज्य सरकार भी अपनाने जा रही है महिलाओं को सुभद्रा योजना के माध्यम से एक पक्ष करने के लिए। दरअसल उड़ीसा में महिलाओं का एक बहुत बड़ा वोट बैंक समूह है और प्रदेश में इस बार लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा चुनाव भी हैं ऐसे में महिलाओं को अपनी और लुभाने के लिए सरकार ने सुभद्रा योजना को लॉन्च करने की घोषणा की है। इस योजना के तहत महिलाओं को ₹50000 का एक वाउचर सरकार देगी जिसको महिलाएं 2 साल तक की अवधि में खर्च कर सकती है।
इसे भी पढ़ें – आधार कार्ड का दुरुपयोग रोकने के लिए UIDAI ने शुरू की नई सुविधा, इस आसान प्रक्रिया से आप भी उठा सकते हैं लाभ
सुभद्रा योजना का मुख्य उद्देश्य
उड़ीसा राज्य की महिलाओं को आर्थिक लाभ पहुंचाने के लिए सीएम नवीन पटनायक ने प्रदेश में सुभद्रा योजना को लॉन्च करने का निर्णय लिया है जिसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त और संबल बनाना है ताकि महिलाएं आत्मनिर्भर होकर अपनी आजीविका बना सकें और अपनी छोटी बड़ी जरूरतों को पूरा करने में सक्षम हो सकें।
सुभद्रा योजना की आवेदन प्रक्रिया
उड़ीसा राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सुभद्रा योजना को आरंभ करने का ऐलान किया है लेकिन यह योजना तभी आरंभ होगी जब प्रदेश में चुनाव के नतीजे घोषित होते हैं और भाजपा की सरकार बनती है। वर्तमान में इस योजना के लिए अभी कोई आधिकारिक लिंक या वेबसाइट लॉन्च नहीं किया गया है संभव है चुनाव के बाद सरकार आवेदन प्रक्रिया आरंभ करें।
इसे भी पढ़ें – महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 8500 रुपये, देखें क्या है कांग्रेस सरकार की योजना