MP News: मध्य प्रदेश सरकारी शिक्षकों की गर्मियों की छुट्टियां हुई रद्द, स्कूल पहुंचने के दिए निर्देश 

MP News: गर्मियों की छुट्टियों का इंतजार तो हर किसी को होता है फिर चाहे वह स्कूल में पढ़ने वाले छात्र हो या पढ़ाने वाले शिक्षक। मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को भी इस वर्ष की गर्मियों के शैक्षणिक सीजन में पड़ने वाली छुट्टियों का इंतजार बहुत ही बेसब्री से था।  

वहीं मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय की तरफ से सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को एक महीने की छुट्टी देने का आदेश भी जारी कर दिया गया था लेकिन मध्य प्रदेश लोक शिक्षण संचालनालय तो अपनी अलग ही धुन में है उसने सरकारी शिक्षकों की इन छुट्टियों के आदेश को रद्द करते हुए स्कूल आने के निर्देश दिए हैं। 

11 मार्च को जारी हुआ था छुट्टी का विधिवत आदेश  

मध्य प्रदेश राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले शिक्षकों को गर्मियों की छुट्टियां उपलब्ध कराने के लिए 11 मार्च 2024 को मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय की तरफ से विधिवत् रूप से आदेश जारी किया गया था जिसके मुताबिक 1 मई 2024 से लेकर 31 मई 2024 तक शासकीय कर्मचारियों को पूरे 1 महीने की ग्रीष्मकालीन अवकाश का लाभ प्रदान किया जाना था पर शायद लोक शिक्षण संचालनालय को यह मजदूर नहीं। 

लोक शिक्षण संचालनालय ने आदेश किया रद्द  

मध्य प्रदेश के सरकारी शिक्षकों को ग्रीष्मकालीन अवकाश उपलब्ध कराने के लिए मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए 1 महीने के ग्रीष्मकालीन अवकाश को अब लोग शिक्षण संचालनालय की तरफ से रद्द कर दिया गया है। दरअसल कार्यालय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण शेड्यूल संभाग की तरफ से 29 अप्रैल 2024 को एक आदेश जारी करते हुए राज्य स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय के जारी आदेश को रद्द कर दिया है और सरकारी स्कूलों में अपनी सेवाएं देने वाले सभी शिक्षकों को स्कूल में उपस्थित होने का नया आदेश जारी किया है। 

इसे भी पढ़ें –  मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा 10-12वीं के छात्रों के लिए सप्लीमेंट्री फॉर्म भरना शुरू, 20 मई से पहले करें आवेदन

शिक्षकों का ट्रेनिंग प्रोग्राम में उपस्थित होना अनिवार्य  

मध्य प्रदेश राज्य के सरकारी स्कूलों में नियमित रूप से अपनी सेवाएं देने वाले शिक्षकों को जहां एक तरफ बीते दिन 1 मई से गर्मियों की छुट्टियों का लाभ प्राप्त होने वाला था तो वहीं अब दूसरी तरफ इन हजारों की संख्या में सरकारी शिक्षकों को गर्मियों की छुट्टियों का लाभ मिलना तो बहुत दूर की बात है उन्हें अब इस शक्ति रूप और झुलसती गर्मी के बीच स्कूलों में उपस्थित होना पड़ेगा।  

दरअसल लोक शिक्षण संचालनालय ने नियमों को तोड़ने और अपनी मर्जी के मुताबिक अजीबो गरीब बदलाव करने की आदत सी बना ली है उसने 29 अप्रैल को एक आदेश जारी करते हुए कहा कि सभी शिक्षकों को ट्रेनिंग प्रोग्राम में उपस्थित होना अनिवार्य है क्योंकि वहां शिक्षकों को मोटिवेशनल ट्रेनिंग उपलब्ध कराई जाएगी।

इसे भी पढ़ें –  12वीं किस्त आने में सिर्फ 3 दिन शेष, चुनावी सीजन में महिलाओं को मिलेगा बड़ा उपहार 

Author

Leave a Comment

Your Website