होली पर मिलेगी लाड़ली बहना आवास योजना के पहली किश्त की राशि, देखें कब आएगी पहली किस्त ₹25000

मध्य प्रदेश की लाडली बहनों के इंतजार की घड़ियां अब बढ़ती ही जा रही है। दरअसल लाड़ली बहना आवास योजना के अंतर्गत पात्र महिलाओं ने यह उम्मीदें लगा ली थी कि उन्हें होली के पर्व पर मोहन सरकार की तरफ से इस योजना की पहली किस्त जारी की जाएगी पर होली का त्यौहार भी निकल गया और लाडली बहनों के हाथ सिवाय निराशा के और कुछ भी नहीं लगा। 

लाडली बहना आवास योजना को संचालित हुए प्रदेश में एक लंबा समय बीत चुका है पर अभी तक इस योजना की पहली किस्त का लाभ पात्र महिलाओं को प्राप्त नहीं हुआ लेकिन जैसा कि आप जानते हैं देश में लोकसभा चुनाव की तारीख घोषित हो चुकी है ऐसे में बीजेपी हर मुमकिन प्रयास कर रही है जनता को एक पक्ष करके चुनाव में अपनी प्रचंड जीत हासिल करने की। ऐसे में लाडली बहना आवास योजना की किस्त जारी करके मोहन सरकार ट्रंप कार्ड खेल सकती है। 

होली पर नहीं मिली पहली किस्त  

लाडली बहना आवास योजना की पात्र महिलाओं को भरपूर विश्वास था कि मोहन सरकार उन्हें योजना की पहली किस्त जारी करके लाभ पहुंचाए और उनका खुद का पक्का घर होने का सपना साकार हो सके लेकिन दुर्भाग्य से महिलाओं का यह सपना होली पर साकार ना हो सका और पात्र महिलाओं का इंतजार अभी भी जारी है। 

लोकसभा चुनाव से पहले मिलेगा योजना का लाभ 

देश में लोकसभा चुनाव की तारीख़ घोषित हो चुकी है और आगामी लोकसभा चुनाव से पहले ही सभी राज्य सरकारें एक्शन मोड में आ चुकी हैं और प्रदेश में प्रत्येक वर्ग को लाभान्वित करने में लग गई हैं। ऐसे में मुमकिन है कि राज्य की मोहन सरकार लोकसभा चुनाव में लाडली बहना आवास योजना को ट्रम्प कार्ड के रूप में इस्तेमाल करें और पात्र महिलाओं को लाडली बहना आवास योजना की पहली किस्त उपलब्ध कराएं।

यह भी पढ़ें – सरकार ने की बड़ी घोषणा: श्रमिकों- कर्मचारियों को मिलेगा लिविंग वेज सिस्टम का फायदा, बढ़कर मिलेगा वेतन

पहली किस्त होगी 25000 रूपये  

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आरंभ की गई लाडली बहन आवास योजना का क्रियान्वयन अब वर्तमान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा किया जा रहा है। वहीं इस योजना के तहत 1,20,000 रुपए की आवास निर्माण की राशि पात्र महिलाओं को मोहन सरकार की तरफ से किस्तों में प्रदान की जाएगी जिसकी पहली किस्त 25000 रुपए महिलाओं को उनके डीबीटी बैंक अकाउंट में सिंगल क्लिक के माध्यम से सीएम डॉ मोहन यादव द्वारा ट्रांसफर की जाएगी। 

यह भी पढ़ें – केंद्रीय कर्मचारियों को मिला होली का उपहार, DA, TA, HRA के आलावा 9 अन्य लाभ

Author

Leave a Comment

Your Website