कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, राज्य सरकार ने दिया कर्मचारियों को 10-15 हज़ार रुपए तक एरियर का लाभ

सरकारी कर्मचारियों के लिए बहुत बड़ी खुशी की खबर है दरअसल छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा सरकार द्वारा कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में वृद्धि का लाभ पहुंचाने के बाद अब उनको एरिया में वृद्धि का लाभ भी पहुंचाया गया है छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से राज्य के कर्मचारियों के बैंक अकाउंट में 7वे वेतन आयोग के तहत एरियर का भुगतान करते हुए पैसा भेज दिया गया है बता दें जैसे ही राज्य के कर्मचारियों को एरियर की राशि प्राप्त होगी वैसे ही उन्हें सरकार की तरफ से मिलने वाली अंतिम किस्त की राशि भी मिल जाएगी। 

कर्मचारियों को मिलेगा एरियर भुगतान का लाभ  

राज्य सरकार द्वारा बीते कुछ दिनों पहले सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी का लाभ पहुंचाया गया था वहीं अब राज्य सरकार की तरफ से सरकारी कर्मचारियों को एक बार फिर उपहार दिया जा रहा है उनके एरियर का भुगतान करके। बता दें कर्मचारियों को मिलने वाली यह किस्त अप्रैल से जून 2017 तक की है। राज्य के सरकारी कर्मचारियों को मार्च का वेतन प्राप्त करने के लिए 5 से 7 अप्रैल तक का संभव इंतजार करना होगा। 

कितने की मिलेगी एरियर की राशि

छत्तीसगढ़ की विष्णु देव साय सरकार द्वारा सरकारी कर्मचारियों के बड़े हुए DA के भुगतान के बाद अब उनके एरियर के भुगतान के निर्देश जारी होने के बाद से ही प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। कर्मचारियों को एरियर के भुगतान की राशि औसतन 10-15 हज़ार रुपए तक मिलेगी। बता दें कर्मचारियों को मिलने वाली यह किस्त अप्रैल माह से जून 2017 तक की रहेगी। 

18 किस्तों में किया जाना है एरिय का भुगतान  

छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा सरकारी कर्मचारियों को 1 जनवरी 2016 से लेकर 30 जून 2017 तक के एरियर का भुगतान कुल 18 किस्तों में करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। इस लक्ष्य को मद्देनज़र रखते हुए राज्य सरकार अलग-अलग किस्तों में एरियर का भुगतान कर रही है। इस बार कर्मचारियों को 10-15 हज़ार रुपए तक के एरियर का लाभ उपलब्ध कराया जाएगा। 

यह भी पढ़ें – MP News: सीएम मोहन यादव ने जारी की लाडली बहना योजना की 11वीं किस्त, साथ ही बहनों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं

सरकार ने किया 500 करोड़ रूपये का भुगतान 

छत्तीसगढ़ राज्य के सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाले एरियर की अंतिम किस्त के भुगतान से जुड़ा आदेश विष्णु देव साय सरकार की ओर से पिछले दिनों जारी किया गया था। वहीं सरकार के इस आदेश का पालन करते हुए वित्त विभाग ने सातवें वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों को मिलने वाली अंतिम किस्त की राशि के लिए 500 करोड रुपए का भुगतान किया है।

यह भी पढ़ें – मध्यप्रदेश किसानों की किस्मत चमकी, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गेहूँ का समर्थन मूल्य ₹2700 करने कि घोषणा की

Author

Leave a Comment

Your Website