मार्च का महीना खत्म होने में अब सिर्फ एक हफ्ता बचा है उसके बाद 31 मार्च को वित्तीय वर्ष समाप्त हो जाएगा और 1 अप्रैल 2024 से नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत हो जाएगी। हर बार की तरह इस बार भी अप्रैल माह में पैसों से जुड़े कई बड़े बदलाव होने वाले हैं जिसका सीधे तौर पर असर आम आदमी की जेब पर पड़ने वाला है। अब आप यह सोच रहे होंगे कि क्या आपको इन बदलाव को स्वीकार करना होगा या नहीं?
तो हम आपको बता दें कि वित्त विभाग द्वारा किए गए विभिन्न बदलाव का पालन देश के प्रत्येक नागरिकों को करना पड़ेगा जो सरकार द्वारा कई सुविधाओं का लाभ उठा रहे है। 1 अप्रैल से होने वाले 5 बड़े वित्तीय बदलाव कौन से होंगे वह हम आपको अब इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं, तो आईए जानते हैं।
अप्रैल 2024 में होने वाले हैं 5 बड़े बदलाव
पैन नंबर हो जाएगा रद्द
एक लंबे समय से चल रही पैन कार्ड को आधार से लिंक करने की प्रक्रिया अब समाप्त होने वाली है। बता दें आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करने की अंतिम तारीख 31 मार्च है यदि अंतिम तारीख के बाद भी कोई नियमों का पालन नहीं ना करते हुए पैन लिंक नहीं करवाता है तो उसका पैन नंबर रद्द कर दिया जाएगा इसके बावजूद यदि कोई यूजर पेन को एक्टिवेट करना चाहता है तो उसे इसके लिए ₹1000 का जुर्माना देना होगा।
क्रेडिट कार्ड रूल्स में बदलाव
वहीं इस नए वित्तीय वर्ष में क्रेडिट कार्ड के रूल्स में भी बड़े बदलाव होने वाले हैं। बता दें 1 अप्रैल से एसबीआई क्रेडिट कार्ड में रेंट की पेमेंट करने पर अब किसी तरह का कोई रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त नहीं होगा। हालांकि एसबीआई सहित कुछ क्रेडिट कार्ड पर यह नियम 1 अप्रैल से लागू होने वाला है तो वहीं बाकी के अन्य क्रेडिट कार्ड पर यह नियम 15 अप्रैल को लागू होगा।
NPS में टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन
मौजूदा समय में एनपीएस खाते में लोगिन करने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड की आवश्यकता पड़ती थी जो कि अब नहीं पड़ेगी क्योंकि वित्त विभाग द्वारा 1 अप्रैल 2024 से नेशनल पेमेंट सिस्टम (NPS) के लोगिन नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है। अब से एनपीएस खाते में लोगिन करने के लिए टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन की जरूरत पड़ेगी। बता दें यह बदलाव NPS खातों को अधिक सुरक्षित करने के लिए किया गया है।
यह भी पढ़ें – मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दी जानकारी, पीएम कौशल विकास योजना से 1.50 करोड़ से ज्यादा युवा लाभान्वित, आप भी उठाएं लाभ
LPG सिलेंडर के दामों में बदलाव
एलपीजी सिलेंडर के दामों में हर कुछ दिनों में उतार-चढाव होते रहते हैं। वहीं हर महीने की पहली तारीख की तरह ही इस महीने भी 1 अप्रैल को एलपीजी सिलेंडर के दामों में बड़े बदलाव हो सकते हैं। आगामी लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के बीच एलपीजी सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी तो नहीं की जा सकती पर लोकसभा चुनाव को मद्देनज़र रखते हुए पीएम मोदी द्वारा एलपीजी सिलेंडर के दामों में कुछ रियायत बरती जा सकती है।
EPFO में जारी होगा नया नियम
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा 1 अप्रैल से नियमों में बड़ा बदलाव करते हुए नए नियम लागू किया गया है। नए नियम के मुताबिक अब कर्मचारियों द्वारा नौकरी छोड़ने या दूसरी नौकरी बदलने पर उनका पुराना PF खुद ही ऑटो मोड में ट्रांसफर हो जाएगा। बता दे पहले कर्मचारियों को नौकरी बदलने पर पीएफ का पैसा ट्रांसफर करने के लिए कर्मचारियों को पुरानी कंपनी से अनुरोध करना पड़ता था।
यह भी पढ़ें – सरकार ने किसानों को दी बड़ी राहत, किसानों को मिला 200 करोड़ की राशि का मुआवजा