MP News: मध्यप्रदेश के 3 जिलों में होगी ओलावृष्टि, बाकि जिलों में 24 अप्रैल तक तेज आंधी के साथ होगी बारिश

MP News: प्रदेश में अप्रैल का महीना चल रहा है परन्तु मौसम में इस साल बदलाव देखने को मिल रहा है पिछले कुछ समय से मौसम कब करवट ले ले यह बता पाना बहुत ही मुश्किल हो रहा है इसी बीच मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार फिर पूर्वानुमान लगाया गया है कि आने वाले 3 दिनों में प्रदेश में आंधी तूफ़ान के साथ ओलावृष्टि भी होगी। मौसम विभाग का कहना है कि दिनों तक आधे मध्य प्रदेश के आसमान में बादल छाए रहेंगे। 

मौसम विभाग से जब अपना कल की टीम ने बात किया तो उन्होंने खुलासा किया कि इन बादलों को अरब सागर से मॉइश्चर मिल रहा है साथ ही महाराष्ट्र के आसमान में चक्रवात के कारण मध्य प्रदेश के आधे हिस्से में आंधी के साथ बारिश होने की पूरी संभावना है। विभाग के अनुसार प्रदेश के लगभग 28 जिले में मौसम का असर देखने को जहाँ तेज़ बारिश के साथ आंधी आ सकती है इसके अलावा 3 जिलों में ओलावृष्टि भी हमें देखने को मिलेगी। 

मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार यह तीन जिले बैतूल, खरगोन और बड़वानी जहाँ ओलावृष्टि की संभावना बताई गई है। इसके अलावा भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बुरहानपुर, अलिराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर मालवा, गुना, अशोकनगर, अनुपपुर, डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, दमोह, सागर और छत्तरपुर जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है।

इसे भी पढ़ें –  लाडली बहना योजना की राशि बढ़ने हेतू डिप्टी CM जगदीश देवड़ा ने दिया ये जवाब

इसके लिए मौसम विभाग ने प्रदेश वासियों को 21 से 24 अप्रैल तक यह अलर्ट जारी किया है। कल यानि रविवार को गर्मी का बहुत असर हमें देखने को मिला था लेकिन आज सोमवार की सुबह से ही मौसम बिगड़ा हुई बूंदा बांदी के साथ चारों ओर मौसम छाय हुए हैं।

Author

Leave a Comment

Your Website