PM कौशल विकास योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को मिलेंगे फ्री ट्रेनिंग के साथ ₹8000 और प्रमाण पत्र 

PM कौशल विकास योजना: किसी भी राज्य और देश का विकास तभी संभव हो सकता है जब उस राज्य या देश के युवाओं और महिलाओं का विकास हो। हमारे देश की तरक्की न होने का मुख्य कारण देश की बेरोजगारी है। देश से बेरोजगारी की दर को कम करने के लिए केंद्र सहित सभी राज्य सरकार में निरंतर प्रयत्न कर रही है विभिन्न प्रकार की योजनाओं को संचालित करके। वहीं इस बीच केंद्र सरकार द्वारा आरंभ की गई PMKVY के तहत बेरोजगार युवाओं को लाभ पहुंचाया जा रहा है। 

क्या है प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना? 

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना को केंद्र सरकार द्वारा साल 2015 में शुरू किया गया था। इस योजना के तहत न्यूनतम दसवीं कक्षा से लेकर स्नातक पास किए गए बेरोजगार छात्रों को नई-नई स्किल से अवगत कराया जाता है। वहीं अब केंद्र सरकार द्वारा पीएम कौशल विकास योजना 4.0 को लांच किया गया है जिसका मुख्य उद्देश्य देश के बेरोजगार युवाओं को 40 से अधिक क्षेत्रों में मुफ्त ट्रेनिंग उपलब्ध कराकर उनके लिए रोजगार के अवसर पैदा करना है। 

प्रशिक्षण के साथ मिलेंगे ₹8000 

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 के तहत बेरोजगार युवाओं को 40 से अधिक अलग-अलग क्षेत्र में मुफ्त में प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाता है जिसके साथ उन्हें अपने द्वारा चयनित क्षेत्र के प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र भी प्राप्त होता है। वहीं सरकार द्वारा छात्रों को इस अवधि में ₹8000 का स्टाइपेंड भी प्रदान किया जाता है.। 

PMKVY 4.0 के लाभ एवं विशेषताएं  

  •  प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 के तहत छात्रों को अपने पसंद के क्षेत्र में मुफ्त प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाता है। 
  •  इस योजना के तहत युवाओं को प्रशिक्षण के बाद प्रमाण पत्र मिलता है। 
  •  प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद ₹8000 के स्टाइपेंड का लाभ युवकों को मिलता है। 
  •  युवाओं को PMKVY के तहत 100 से अधिक स्किल डेवलपमेंट कोर्सेज आधुनिक टेक्नोलॉजी के आधार पर करवाए जाते हैं। 
  •  युवाओं को 5 साल तक के कौशल विकास प्रशिक्षण के बाद इस क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराया जाता है। 
  •  PMKVY के प्रशिक्षण लेने के बाद युवाओं को एक आवेदन पत्र भी उपलब्ध कराया जाता है। 
  •  10वीं पास से लेकर स्नातक तक के युवा इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। 
  •  PMKVY 4.0 का लाभ लेने के लिए युवाओं की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 

इसे भी पढ़ें –  आंगनबाड़ी में निकली 24000 पदों पर ओपन भर्ती, 26 अप्रैल से पहले करें आवेदन

इस तरह करें PMKVY 4.0 में आवेदन 

  •  प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 में आवेदन करने के लिए युवाओं को PMKVY की ऑफिशल वेबसाइट https://www-pmkvyofficial-orgc  पर जाना होगा। 
  •  अब वेबसाइट के होम पेज पर युवाओं को कैंडिडेट का विकल्प मिलेगा उसको सेलेक्ट करें। 
  •  ऐसा करने पर एक नया पेज आएगा जहां पर फाइंड ट्रेनिंग सेंटर का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करें। 
  •  अब युवाओं के सामने PMKVY 4.0 का आवेदन फॉर्म आ जाएगा जिसको वह उसमें पूछी गई जानकारी के मुताबिक सही-सही भरें। 
  •  आवेदन सफलतापूर्वक भरने के बाद युवाओं को अपने सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को स्कैन करते हुए आवेदन फार्म के साथ अटैच करना होगा। 
  •  अब अंत में आवेदन फार्म एक बार रिचेक करते हुए उसको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करके सबमिट करें। 

इसे भी पढ़ें –  Aadhar Card Update: आधार कार्ड में फ्री मिल रही हैं ये सुविधाएं, लास्ट डेट से पहले करें ये काम

Author

Leave a Comment

Your Website