किसानों के लिए अच्छी खबर: समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद की तारीख बढ़ी आगे, निर्धारित MSP दामों से भी महंगे दामों में खरीदेगी सरकार

मध्य प्रदेश राज्य के किसानों के लिए आज एक बहुत ही अच्छी खबर है। बता दें मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने किसानों के हित के लिए एक बहुत ही बड़ा फैसला लिया है। CM डॉ मोहन यादव ने बीते दिन घोषणा करते हुए प्रदेश में जारी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद की तारीख़ को बढ़ा दिया है। बता दें मध्य प्रदेश में अब तक 15 मई 2024 तक अंतिम तिथि थी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों से सरकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं खरीदने की। 

गेहूं के उपार्जन की अंतिम तिथि आगे बड़ी  

मोहन सरकार द्वारा एक बड़ा फैसला करते हुए बीते दिन बुधवार को बड़ी घोषणा की गई है जिसमें न्यूनतम समर्थन मूल्य पर जारी गेहूं की खरीद की अंतिम तिथि को बढ़ाते हुए 20 मई 2024 तक किया गया है। बता दें पहले प्रदेश में गेहूं के उपार्जन की अंतिम तारीख 15 मई 2024 निर्धारित थी। 

31 लाख 55 हज़ार टन गेहूं का हो चुका उपार्जन 

मध्य प्रदेश राज्य में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की सरकारी खरीद को लगभग डेढ़ महीना बीत चुका है वहीं अब तक प्रदेश के विभिन्न जिलों और महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सरकारी क्रय केंद्रों पर 31 लाख 55 हज़ार टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है और प्रदेश के 4 लाख 18 हजार किसानों को इसका भुगतान भी किया जा चुका है।

इसे भी पढ़ें –  मुख्यमंत्री मोहन यादव का ऐलान, इस दिन महिलाओं के खाते में बढ़ कर आएगी 12वीं किस्त की राशि

भारी बारिश और ओलावृष्टि के कारण लिया गया निर्णय  

मध्य प्रदेश के कई स्थानों पर बे मौसम भारी बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की पूरी की पूरी गेहूं की खड़ी फसल प्रभावित हुई है और नई फसल पक के तैयार होने में लगभग 1 से 2 हफ्ते तक का समय लग सकता है। किसानों की इस समस्या को मद्देनज़र रखते हुए मोहन सरकार ने किसानों को चमक हीन गेहूं पर 50% की छूट देने और उन्हें MSP पर गेहूं के उपार्जन में किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसके लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी की तारीख को बढ़ाकर 20 मई 2024 तक कर दिया है। 

अलग-अलग अंतिम तिथि थीं निर्धारित  

मध्य प्रदेश के किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद के लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा अलग-अलग अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी जिसमें खरीदी आरंभ होने से लेकर अंतिम 7 मई तक इंदौर, भोपाल, जबलपुर और उज्जैन संभाग में गेहूं की खरीदी थी। वहीं प्रदेश के शहडोल, जबलपुर, रीवा, सागर, चंबल और ग्वालियर संभाग में गेहूं की MSP दर ₹2400 प्रति क्विंटल के अनुसार खरीद करने की अंतिम तिथि 15 मई 2024 निर्धारित थी।

इसे भी पढ़ें –  आज से भरना शुरू हुए 10वीं-12वीं के सप्लीमेंट्री एग्जाम्स फॉर्म, यहाँ से करें रजिस्ट्रेशन 

Author

Leave a Comment

Your Website