CM Ladli Bahna Yojana: 11वीं किस्त के साथ लाडली बहनों को मिली दोहरी खुशी, गुड़ी पड़वा के त्यौहार पर मिला उपहार

लाड़ली बहना योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को इस महीने भी खुशखबरी दी गई है। गुड़ी पड़वा के शुभ अवसर और लोकसभा चुनाव के चलते सभी लाडली बहनों को लाड़ली बहना योजना की 11वीं किस्त 5 अप्रैल को ही ट्रांसफर हो चुकी है। इसके साथ ही महिलाओं को 2 अन्य सौगातें भी दी गईं हैं।

गुड़ी पड़वा त्योहार के अवसर पर लाडली बहनों को दी गई 11वीं किस्त

इस बार लाडली बहनों को गुड़ी पड़वा त्यौहार के शुभ अवसर पर योजना की 11वीं किस्त दे दी गई है। जैसा कि सभी जानते हैं कि हर महीने की 10 तारीख को लाड़ली बहना योजना की 11वीं किस्त ट्रांसफर कर दी जाती है। लेकिन ऐसा भी शुरू से देखा गया है कि त्योहारों के शुभ अवसर पर लाडली बहनों को पहले ही योजना की किस्त दे दी जाती है। यह पहली बार नहीं हुआ है। दीपावली और होली के शुभ अवसर पर भी लाडली बहनों को योजना की किस्त 10 तारीख से पहले दे दी गई है। लगभग 1.29 करोड़ महिलाओं को योजना की 11वीं किस्त ट्रांसफर कर दी गई है।

लाड़ली बहना योजना की 11वीं किस्त 1250

5 अप्रैल 2024 को लाडली बहनों को योजना की 11वीं किस्त 1250 रुपए ट्रांसफर कर दी गई है। क्योंकि लोकसभा चुनाव के चलते आचार संहिता के दौरान पहले ही लाडली बहनों को योजना की किस्त दे दी गई है। इसके चलते मध्यप्रदेश में विपक्ष ने यह कहा था कि योजनाएं केवल चुनाव तक ही चलेगी। लेकिन 11वीं किस्त जारी होने के साथ कांग्रेस सरकार को एक बार फिर झटका लग गया है।

मध्य प्रदेश सरकार ने बता दिया है कि लाड़ली बहना योजना निरंतर चलती रहेगी। जो लोग यह कह रहे थे कि यह लाड़ली बहना योजना विधानसभा चुनाव के बाद बंद हो जाएगी। तो उनके लिए भी यह एक जवाब प्रदेश सरकार की तरफ से दे दिया गया है।

महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए मध्य प्रदेश में लाड़ली बहना योजना के अलावा अन्य योजनाएं भी चल रही है। इन योजनाओं के माध्यम से प्रदेश सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण पर ध्यान दे रही है। योजनाओं के माध्यम से गरीब परिवार की महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार किया जा रहा है। और ऐसा देखने को भी मिल रहा है।

योजना से जुड़ने के बाद महिलाओं के जीवन में बहुत ज्यादा परिवर्तन देखने को मिल रहा है। महिलाओं में उत्साह के साथ-साथ आत्मनिर्भर की भावना भी देखने को मिल रही है। इसी उद्देश्य के साथ मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने इन योजनाओं को शुरू किया है।

यह भी पढ़ें – CM Ladli Bahna Yojana: लाडली बहना योजना पर आया अपडेट, इन सभी महिलाओं को किया वंचित, केवल इन्हें मिलेगा लाभ

लाडली बहना आवास योजना की सूची भी जारी

लाडली बहना योजना की 11वीं किस्त जारी करने के साथ ही आवास योजना की सूची जारी की गई है और इस तरह महिलाओं को दोहरी खुशी इस गुड़ी पड़वा के पर्व पर मिली। अगर आप आवास योजना की सूची देखना चाहते हैं तो आपको आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmayg.nic.in/ पर जाना होगा। और इस आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ही आप सूची में नाम देख सकते हैं।

अगर नहीं मिली 11वीं किस्त तो करें यह काम

जिन महिलाओं को अभी तक लाड़ली बहना योजना की 11वीं किस्त प्राप्त नहीं हुई है। या वह किसी कारण से 11वीं किस्त से वंचित रह गए हैं तो उनको सबसे पहले अपने बैंक में जाकर ई केवाईसी को अपडेट करना होगा या अपना डीबीटी सक्रिय करना होगा। यदि कोई महिला यह काम कर देती है तो उस महिला की लाड़ली बहना योजना के द्वारा मिलने वाली किस्त कभी नहीं अटकेगी। यह काम सभी महिलाओं को करना चाहिए अपना बैंक खाता चेक करना चाहिए। यदि आप यह काम पूरा कर देते हैं तो भविष्य में आपकी लाड़ली बहना योजना की किस्त कभी नहीं अटकेगी।

यह भी पढ़ें – AICTE Free Laptop Yojana 2024: सभी छात्र-छात्रों को मिल रहा है फ्री लैपटॉप, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

Author

Leave a Comment

Your Website