IPL 2025: किसी भी नए कप्तान के ऐसा स्वागत पहले कभी नहीं देखा, RCB फैंस ने की जमकर तारीफ, फिर फसे हार्दिक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का सीजन शुरू होने वाला है और इस बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तान को लेकर काफी चर्चा हो रही थी। फाफ डु प्लेसिस के फ्रेंचाइजी से अलग होने के बाद कई फैंस को उम्मीद थी कि विराट कोहली एक बार फिर से RCB की कप्तानी संभाल सकते हैं। लेकिन ऐसा नहीं हुआ फिर RCB ने रजत पाटीदार को कप्तान बनाने की घोषणा की तो यह सभी के लिए एक सरप्राइज था।

विराट कोहली ने नए कप्तान रजत पाटीदार का किया दिल खोलकर स्वागत

RCB के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने नए कप्तान रजत पाटीदार को पूरी तरह से समर्थन किया है। 17 मार्च को आयोजित RCB Unbox इवेंट में उन्होंने पाटीदार को “अद्भुत टैलेंट” बताया और उनकी शांत और संतुलित सोच की सराहना की। उन्होंने कहा कि RCB फैंस और उनके टीम सपोर्ट को पाटीदार का पूरा समर्थन करना चाहिए।

विराट कोहली ने क्या कहा

जब विराट कोहली ने रजत पाटीदार को स्टेज पर बुलाया तो और कहा- “जो खिलाड़ी अब मंच पर आएगा, वह आपको लंबे समय तक लीड करेगा। इसलिए, उसे जितना हो सके प्यार दें वह एक अद्भुत प्रतिभा है वह एक महान खिलाड़ी है। रजत के पास शानदार लीडरशिप क्वालिटी भी है। वह इस शानदार फ्रेंचाइजी के लिए शानदार काम करेगा और टीम को आगे ले जाएगा। उसमें कप्तानी के लिए जरूरी सभी गुण मौजूद हैं।

हार्दिक पांड्या को लेकर फिर उठे सवाल

विराट कोहली ने जिस तरह अपने नए कप्तान का स्वागत किया उसे देखते हुए लोगों को मुंबई की याद आ गई जब हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस (GT) से मुंबई इंडियंस में लाया गया और रोहित शर्मा की जगह कप्तान बनाया गया तो MI फैंस ने उन्हें स्टेडियम में जमकर बू किया। उन्हें सोशल मीडिया पर भी ट्रोल किया गया और उनके खिलाफ कई नेगेटिव कमेंट्स किए। 

इसे भी पढ़ें – यहाँ से आसानी से मिलेंगी बड़े मैच की टिकटें, जल्दी बुक करें

इसलिए लोगों ने विराट की तारीफ करते हुए कहा कि हर टीम के फैंस को अपने नए कप्तान को इसी तरह सपोर्ट करना चाहिए। साथ ही कोहली की स्पोर्ट्समैनशिप और नए कप्तान को बिना किसी जलन या राजनीति के सपोर्ट करने की भावना से काफी ज्यादा प्रभावित हुए हैं। 

Author

  • Aryan (Apna kal)

    मुझे भारत के खेलों के बारे में जैसे क्रिकेट, आईपीएल, हॉकी और फुटबॉल जैसे खेलों पर अच्छा अनुभव है इसलिए में अपना कल के साथ जुड़कर खेलों की बारीकियों और उनसे सम्बंधित जानकारियों को लेख की मदद से प्रस्तुत करता हूं। 

    View all posts
Your Website