विराट कोहली ने नए कप्तान रजत पाटीदार का किया दिल खोलकर स्वागत
RCB के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने नए कप्तान रजत पाटीदार को पूरी तरह से समर्थन किया है। 17 मार्च को आयोजित RCB Unbox इवेंट में उन्होंने पाटीदार को “अद्भुत टैलेंट” बताया और उनकी शांत और संतुलित सोच की सराहना की। उन्होंने कहा कि RCB फैंस और उनके टीम सपोर्ट को पाटीदार का पूरा समर्थन करना चाहिए।
विराट कोहली ने क्या कहा
जब विराट कोहली ने रजत पाटीदार को स्टेज पर बुलाया तो और कहा- “जो खिलाड़ी अब मंच पर आएगा, वह आपको लंबे समय तक लीड करेगा। इसलिए, उसे जितना हो सके प्यार दें वह एक अद्भुत प्रतिभा है वह एक महान खिलाड़ी है। रजत के पास शानदार लीडरशिप क्वालिटी भी है। वह इस शानदार फ्रेंचाइजी के लिए शानदार काम करेगा और टीम को आगे ले जाएगा। उसमें कप्तानी के लिए जरूरी सभी गुण मौजूद हैं।
, , ☀️
This moment from #RCBUnbox when the squad was unveiled, will be remembered for a very long time! ❤️
Comment below to wish them luck for the season #PlayBold #ನಮ್ಮRCB #RCBUnbox pic.twitter.com/hPYSaoxiT3
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) March 18, 2025
हार्दिक पांड्या को लेकर फिर उठे सवाल
विराट कोहली ने जिस तरह अपने नए कप्तान का स्वागत किया उसे देखते हुए लोगों को मुंबई की याद आ गई जब हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस (GT) से मुंबई इंडियंस में लाया गया और रोहित शर्मा की जगह कप्तान बनाया गया तो MI फैंस ने उन्हें स्टेडियम में जमकर बू किया। उन्हें सोशल मीडिया पर भी ट्रोल किया गया और उनके खिलाफ कई नेगेटिव कमेंट्स किए।
इसे भी पढ़ें – यहाँ से आसानी से मिलेंगी बड़े मैच की टिकटें, जल्दी बुक करें
इसलिए लोगों ने विराट की तारीफ करते हुए कहा कि हर टीम के फैंस को अपने नए कप्तान को इसी तरह सपोर्ट करना चाहिए। साथ ही कोहली की स्पोर्ट्समैनशिप और नए कप्तान को बिना किसी जलन या राजनीति के सपोर्ट करने की भावना से काफी ज्यादा प्रभावित हुए हैं।