सरकारी नौकरी- मध्यप्रदेश के अधिकांश कॉलेजों में वैकेंसी खाली है जिन पर अभी नियुक्ति होनी है हाल ही में 15 सरकारी कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 370 पद खाली है। पिछले कुछ समय में लोक सेवा आयोग इंदौर की गड़बड़ पॉलिसी के कारण नियुक्ति रोक दी गई थी जिसकी वजह से असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा अभी तक संपन्न नहीं हो पाई। ख़बरों से यह भी पता चला है कि हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट ने नई पदों पर अतिथि शिक्षकों को नियुक्त करने से मना कर दिया है, क्योंकि वह नियमितीकरण मांग रहे हैं।
सरकारी कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती 2018 में हुई थी उसके बाद इन पदों पर नई नियुक्ति नहीं की गई दरअसल अतिथि विद्वान द्वारा लगातार नियमित करने की मांग के चलते भी नवीन पदों पर अतिथि विद्वानों की नियुक्ति भी नहीं की जा रही है। आपको बता दें कि सरकारी कॉलेजों में लगातार सीटों की संख्या बढ़ रही है जिसके चलते पिछले 3 साल में 35 वोकेशनल विषय अलग से नए जुड़े हैं।
जबकि सरकारी कॉलेजों के हालत यह हो गई है कि कॉलेज में बीबीए, बीकॉम, एलएलबी, बीए एलएलबी, बीए, एमए, एमकॉम जैसे कोर्स की पढ़ाई भी नहीं हो पा रही है। रिजल्ट बिगड़ रहे हैं सरकारी कॉलेज के रिजल्ट का औसत 50% आ गया है। आपको बता दें कि इससे पहले 1669 पदों पर 27 अगस्त को स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट के बाद दिसंबर तक रिजल्ट भी आ गए, लेकिन सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा दो बार स्थगित हो गई अब यह कब होगी कुछ निश्चित नहीं है।
नवोदय में 1000 नॉन टीचिंग वेकेंसी
- महिला स्टाफ नर्स – 121
- सहायक अनुभाग अधिकारी – 5
- सचिवालय सहायक – 381
- ऑडिट असिस्टेंट – 12
- लीगल अस्सिटेंट- 1
- स्टेनोग्राफर – 23
- ट्रांसलेटर – 4
- कंप्यूटर ऑपरेटर – 2
- कैटरिंग सुपरवाइजर – 78
- प्लंबर और इलेक्ट्रीशियन – 128
- लैब असिस्टेंट – 161
- MTS – 19
- हॉस्टल मेस हेल्पर – 442
इसे भी पढ़ें – MP News: मध्यप्रदेश सीएम राइज स्कूलों में कल से बिना लॉटरी सिस्टम के शुरू होंगे एडमिशन