मध्यप्रदेश यात्रियों को मिली बड़ी राहत, गर्मियों के लिए चलेंगे एक दर्जन स्पेशल ट्रेनें, देखें सभी चलने की टाइमिंग 

मध्य प्रदेश की यात्रियों को रेलवे की तरफ से बड़ी राहत मिली है। दरअसल गर्मियों की छुट्टियां मनाने कई लोग अपने शहर और राज्य से बाहर जाते हैं ऐसे में ट्रेनों में होने वाली भारी भीड़ से उन्हें काफी असुविधा और समस्याएं होती हैं। यात्री ट्रेनों में होने वाली इस भीड़ को कम करने के लिए इंडियन रेलवे ने लगभग एक दर्जन स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी की है। 

गर्मियों के लिए चलेंगे एक दर्जन स्पेशल ट्रेनें 

गर्मियों की छुट्टियों के बीच ट्रेन के सफर करने वाले यात्रियों की यात्रा आरामदायक हो इसको मद्देनज़र रखते हुए इंडियन रेलवे ने एक दर्जन स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह स्पेशल ट्रेनें एक निश्चित अवधि के लिए चलाई जाएंगी जो दोनों दिशाओं में 13-13 चक्कर पूरे करेंगी। साथ ही यह पश्चिम मध्य रेलवे के इटारसी, जबलपुर, सतना एवं कटनी, भोपाल आदि स्टेशन पर रुकते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे। 

देखें इन स्पेशल ट्रेनों के चलने की टाइमिंग 

पश्चिम मध्य रेल के CPRO हर्षित श्रीवास्तव से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के यात्रियों के लिए गर्मी के सीजन में चलने वाली इन स्पेशल ट्रेनों की टाइमिंग कुछ इस प्रकार रहेगी:- 

  •  गाड़ी संख्या 04151 कानपुर सेंट्रललोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन जो की 5 अप्रैल 2024 से 28 जून 2024 तक हर शुक्रवार को चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन कानपुर सेंट्रल से दोपहर 3:25 पर प्रस्थान करके रात 9:05 पर सतना से 10:20 पर कटनी और रात 11:30 पर जबलपुर के रास्ते देर रात 3:25 पर इटारसी जाएगी और दूसरे दिन दोपहर 2:25 पर लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। 
  • गाड़ी संख्या 04152 लोकमान्य तिलक टर्मिनसकानपुर सेंट्रल सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन जो 6 अप्रैल 2024 से आरंभ होकर 29 जून 2024 तक हर शनिवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से 5:15 पर चलेगी। वहीं देर रात 2:55 पर इटारसी फिर सुबह 6:15 पर जबलपुर और 7:25 पर कटनी फिर 8:40 पर सतना स्टेशन होते हुए दोपहर 3:45 पर कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। 
  •  गाड़ी संख्या 09335 इंदौरहावड़ा स्पेशल ट्रेन जो की 29 मार्च 2024 से रात 11:30 पर इंदौर से चलेगी। यह ट्रेन देर रात 3:30 पर संत हिरदाराम नगर, बीना, विदिशा आदि स्टेशन से होते हुए 31 मार्च रविवार को 7:00 पर हावड़ा स्टेशन पहुंचेगी। 

इसे भी पढ़ें –  मध्य प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में निकली 2053 पदों पर भर्ती, अभी करें आवेदन

  •  गाड़ी संख्या 09336 हावड़ाइंदौर स्पेशल ट्रेन जो 31 मार्च रविवार को हावड़ा स्टेशन से सुबह 11:05 पर चलेगी जो कि कई स्टेशन के रास्ते दोपहर 1:00 तक संत हिरदाराम नगर होते हुए शाम 6:20 पर इंदौर स्टेशन पहुंचेगी। 
  •  गाड़ी संख्या 04122 सिकंदराबादसूबेदारगंज साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन जो की 6 अप्रैल 2024 से आरंभ होकर 1 जून 2024 तक कुल 9 यात्राएं करते हुए हर शनिवार 4:30 पर सिकंदराबाद स्टेशन से चलकर शाम 7:45 पर इटारसी फिर 9:30 पर भोपाल और रात 12:20 पर बीना होते हुए 3:15 पर वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पहुंचेगी और आखिरी 10:00 बजे सूबेदारगंज स्टेशन पहुंचेगी। 
  •  गाड़ी संख्या 04121 सूबेदारगंजसिकंदराबाद साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 4 अप्रैल से हर गुरुवार को 3:50 पर सूबेदारगंज स्टेशन से चलेगी जो रात 10:10 पर वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पर होते हुए रात 12:20 पर बीना 2:10 फिर भोपाल और फिर सुबह 4:00 बजे इटारसी स्टेशन पहुंचेगी। 

इसे भी पढ़ें –  मध्य प्रदेश की मोहन सरकार बच्चों को देगी 5 हजार रुपये प्रति माह, बाल आशीर्वाद योजना के लिए आज ही करें आवेदन

Author

Leave a Comment

Your Website