MP News: चुनाव ख़त्म होते ही कर्मचारी कर रहे 15 दिनों की छुट्टी की मांग, इन कर्मचारियों को अभी नहीं मिलेगी छुट्टी 

मध्य प्रदेश में 4 चरणों पर लोकसभा चुनाव का अब जाकर समापन हो गया है जिसके बाद से सरकारी कर्मचारियों की छुट्टी पर लगी पाबंदी भी खत्म हो गई है। अब सरकारी कर्मचारियों को छुट्टी लेने पर चुनाव आयोग की मंजूरी लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी जिसका कर्मचारी खूब जमकर फायदा उठा रहे हैं और बहुत तेजी से आपने छुट्टी के आवेदन कार्यालय में जमा कर रहे हैं। 

जानकारी के लिए बता दें कि चुनाव निर्वाचन आयोग की तरफ से लोकसभा चुनाव की अवधि के लिए कर्मचारियों की छुट्टी पर रोक लगा दी गई थी। वहीं अब जब मध्य प्रदेश में चार चरणों में वोटिंग कल 13 मई को समाप्त हो गई है तो सरकारी कार्यालय में छुट्टी की एप्लीकेशन की कतारें लगनी शुरू हो गई है क्योंकि अब छुट्टी लेने के लिए कर्मचारियों को चुनाव निर्वाचन आयोग से इजाजत लेने की जरूरत नहीं है। 

मध्य प्रदेश में चौथे व अंतिम चरण में चुनाव समाप्त 

देशभर में अभी भी लोकसभा चुनाव का सिलसिला जारी है। वही मध्य प्रदेश में कुल चार चरणों में लोकसभा चुनाव का आयोजन किया गया था जिसके कल 13 मई को चौथे व अंतिम चरण में लोकसभा चुनाव का समापन हो गया है। लोकसभा चुनाव के दौरान सरकारी कर्मचारियों की ड्यूटी मतदान केंद्रों पर लगी थी जिस वजह से सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टी पर पाबंदी लगी हुई थी सिर्फ जरूरत से ज्यादा इमरजेंसी आने पर ही चुनाव आयोग की सहमति से कर्मचारियों को छुट्टी मिल रही थी। 

अब छुट्टी के लिए चुनाव आयोग की इजाजत जरूरी नहीं  

मध्य प्रदेश में 29 लोकसभा सीटों पर 13 मई को मतदान खत्म हो गए हैं जिसके बाद सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को छुट्टी लेने के लिए चुनाव आयोग के इजाजत लेने की आवश्यकता नहीं है जिसका फायदा उठाते हुए प्रदेश के कर्मचारी व अधिकारी छुट्टी के लिए पूरी तरह से तैयार हो गए हैं और 7 से 15 दिनों की छुट्टी के लिए लंबी-लंबी एप्लीकेशन सरकारी दफ़्तरों में जमा कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें –  ट्रैक्टर वाली वंचित महिलाओं को मौका, इस तरह फटाफट करें लाड़ली बहना योजना में आवेदन

छुट्टी के लिए दफ़्तरों में लगी कतारें  

जब से 29 लोकसभा सीटों पर मतदान खत्म हुए हैं तब से सरकारी दफ्तर में छुट्टी की एप्लीकेशन की कतारें लगना शुरू हो गई है। बता दें राजधानी भोपाल के कुल 16000 सरकारी कर्मचारियों की ड्यूटी मतदान केंद्र पर लगी थी अब जैसे ही मतदान समाप्त हो गए हैं वैसे ही कर्मचारियों ने 7 से 15 दिनों तक की छुट्टी के लिए आवेदन जमा करने शुरू कर दिए हैं। बता दें राजधानी भोपाल के अंदर छुट्टी के सबसे ज्यादा आवेदन बड़े विभागों से ही आ रहे हैं। 

इन कर्मचारियों को अभी नहीं मिलेगी छुट्टी 

राजधानी भोपाल की तकरीबन 16000 कर्मचारियों की ड्यूटी लोकसभा चुनाव के मतदान केंद्रों पर लगी हुई थी। वहीं अब चुनाव खत्म होने के बाद कर्मचारी छुट्टी की मांग कर रहे हैं लेकिन प्रदेश में अभी मतगणना का कार्य बाकी है इसलिए मतदान कार्यों में लगे कर्मचारियों को 4 जून को चुनाव के नतीजे आने के बाद ही कर्मचारियों को छुट्टी के लिए आवेदन करने की मंजूरी मिलेगी उससे पहले कर्मचारी छुट्टी के लिए आवेदन नहीं कर सकते।

इसे भी पढ़ें –  धीरेंद्र के बाद अब धर्मेंद्र शास्त्री, भक्त के साथ हुआ चमत्कार बिना पर्चा लिखे चेहरा देखकर करते हैं समस्या का समाधान

Author

Leave a Comment

Your Website