शिक्षा मंत्रालय ने जारी किया आदेश: 2025-26 से साल में दो बार होगा बोर्ड एग्जाम, शिक्षकों और बच्चों की बढ़ी टेंशन

शिक्षा मंत्रालय की तरफ से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के अगले शैक्षणिक सत्र 2025-26 में बड़े बदलाव करने की तैयारी कर ली है। दरअसल शिक्षा मंत्रालय ने यह तय किया है कि अब से साल में दो बार कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। इसके संबंध में विभाग ने व्यवस्थागत तैयारी करने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं। 

शिक्षा मंत्रालय ने जारी किए आदेश 

CBSE की बोर्ड परीक्षाओं को साल में दो बार आयोजित करने का विचार शिक्षा मंत्रालय और CBSE द्वारा किया जा रहा है जिसके लिए शिक्षा मंत्रालय की तरफ से आदेश भी जारी किए गए हैं। विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कहा कि सीबीएसई में साल में दो बार बोर्ड एग्जाम्स करने की परियोजना तैयार की जा रही है वहीं सेमेस्टर प्रणाली को आरंभ करने की योजना को खारिज कर दिया गया है।

साथ ही शिक्षा मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि अगले महीने विशिष्ट स्कूलों के प्रधानाध्यापकों के साथ इस विषय में बैठक की जाएगी और साल में दो बार बोर्ड परीक्षाएं आयोजित कराने का अकादमिक कैलेंडर तैयार किया जाएगा। 

साल में दो बार होगी बोर्ड परीक्षाएं  

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शिक्षा मंत्रालय ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) को निर्देश देते हुए कहा कि CBSE की बोर्ड कक्षा 10वीं- 12वीं की परीक्षाओं को नए शैक्षणिक क्षेत्र 2025-26 में साल में दो बार आयोजित करने की तैयारी की जा रही है। 

शैक्षणिक सत्र 2025-26 में लागू होगा नया नियम 

सूत्रों के मुताबिक शैक्षणिक सत्र 2025-26 के आखिर में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) परीक्षाओं के दो संस्करण को आयोजित करने की तैयारी कर रहा है। बावजूद इसके अभी भी तौर तरीकों पर अधिक कार्य करने की आवश्यकता है विभाग ने इस सूचना को जारी करने के साथ-साथ यह भी स्पष्ट कर दिया है कि सेमेस्टर सिस्टम को लागू करने की योजना को पूर्ण रूप से खारिज कर दिया है। 

10 मई को जारी होगा बोर्ड का रिजल्ट 

वर्तमान में मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित किया जा चुके हैं, वहीं अब CBSE द्वारा भी बोर्ड परीक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी होने को लेकर अगले महीने 10 मई की उम्मीद जताई जा रही है। यदि 10 मई को रिजल्ट घोषित होते हैं तो वह CBSE द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जायेंगे। 

इसे भी पढ़ें –  भारतीय रेल का नया अपडेट: घूमने जाने वालों के लिए तत्काल टिकट कन्फर्म करने का सबसे आसान तरीका

Author

Leave a Comment

Your Website