आधार कार्ड जो कि हमारे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है और जिसका उपयोग आज के समय में हर क्षेत्र में जरूरी हो गया है यह तो हमें हम सबको पता ही है। आज तक हम सिर्फ आधार कार्ड का उपयोग करते आ रहे थे पर क्या आपने कभी इसमें नौकरी करने का सोचा था? आपको बता दें कि आधार कार्ड में नौकरी का सुनहरा अफसर निकल कर आया है। दरअसल यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) की तरफ से आधार में ऑफिस पोस्ट के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की गई है।
UIDAI द्वारा जारी आधार कार्ड के पदों पर भर्ती के लिए किसी भी राज्य के इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आधार कार्ड के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 अप्रैल 2024 से आरंभ की जा चुकी है। वहीं सरकारी नौकरी प्राप्त करके अपने और अपने परिवार का भविष्य उज्ज्वल बनाने का सपना देख रहे उम्मीदवार आधार कार्ड की भर्ती के लिए किस तरह आवेदन कर सकते हैं और इसकी अंतिम तिथि क्या है आईए जानते हैं।
आधार कार्ड भर्ती अंतिम तिथि
UIDAI द्वारा जारी आधार कार्ड के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन 15 अप्रैल 2024 से आरंभ किया जा चुके हैं। निर्धारित पदों पर भर्ती में आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के पास अंतिम 13 जून 2024 तक का समय रहेगा। अंतिम तिथि के बाद उम्मीदवारों के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
आधार कार्ड भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता
UIDAI द्वारा आधार कार्ड के सेक्शन ऑफिसर और असिस्टेंट ऑफिस अकाउंट ऑफिसर के निर्धारित पदों के अनुसार शैक्षणिक योग्यता तय की गई है जो इस प्रकार है:
- सेक्शन ऑफिसर : मुख्य केडर/ सेक्शन में नियमित आधार पर केंद्र सरकार के अधिकारी या 3 वर्ष की सर्विस
- असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर : चार्टर्ड अकाउंटेंट/ कॉस्ट अकाउंटेंट/ SHA या MBA (फाइनेंस), 5 वर्ष का कार्य अनुभव
भर्ती के लिए आयु सीमा
UIDAI द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक आधार के निम्न पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 56 वर्ष निर्धारित की गई है जिसमें उन्हें सरकार की तरफ से श्रेणी के अनुसार छूट भी उपलब्ध कराई जाएगी।
कुल पद संख्या
- असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर – 01
- अस्सिटेंट सेक्शन ऑफिसर – 02
सैलरी
- अस्सिटेंट सेक्शन ऑफिसर – लेवल 6 – ₹36400 से ₹112400
- असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर – लेवल 8 – ₹47600 से ₹1,51,100
इसे भी पढ़ें – 25 अप्रैल को मुख्यमंत्री मोहन यादव की नामांकन रैली, भीड़ जुटाने के लिए जनता को दिए हजार-हजार रुपये
आवेदन शुल्क
UIDAI द्वारा आधार कार्ड के निर्धारित 3 पदों पर नियुक्ति का आयोजन पूर्ण रूप से निशुल्क रखा गया है। इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन के दौरान किसी तरह के कोई आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा।
आधार भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया
- आधार के निर्धारित 3 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन रखी गई है जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवारों को सबसे पहले भर्ती नोटिफिकेशन के माध्यम से आवेदन फार्म प्राप्त करना होगा।
- अब आवेदन फार्म प्राप्त होने के बाद उसको डाउनलोड करते हुए प्रिंट के ऑप्शन पर क्लिक करके प्रिंट निकाले।
- आपको उस आवेदन फॉर्म को मांगी गई जानकारी के अनुसार ध्यानपूर्वक सही-सही भरना होगा
- आवेदन फार्म में जानकारी दर्ज करने के बाद उसमें अपने आवश्यक दस्तावेजों की आवेदन फोटो की कॉपी फॉर्म के साथ अटैच करें।
- अब आपको अपने फार्म को सही आकार के लिफाफे में डालकर इस पते पर निदेशक (एचआर), भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई), क्षेत्रीय कार्यालय, 7वीं मंजिल, lल टेलीफोन एक्सचेंज, जीडी सोमानी मार्ग, कफ परेड, कोलाबा, मुंबई – 400 005 भेजना होगा।
इसे भी पढ़ें – Kamdhenu Dairy Yojana: डेयरी फार्म के लिए सरकार दे रही है 30% सब्सिडी, आज ही करें आवेदन