भारतीय क्रिकेट टीम और Mumbai Indians (MI) के स्टार तेज गेंदबाज Jasprit Bumrah ने IPL 2025 से पहले एक बार फिर National Cricket Academy (NCA) बेंगलुरु का दौरा किया है। आपको बता दें भारत के प्रमुख गेंदबाज बुमराह अभी तक अपनी पीठ की दर्द से उभर नहीं पाए हैं ख़बरों की मानें तो भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज जल्द से जल्द Mumbai Indians के लिए मैदान पर वापसी करना चाहते हैं, लेकिन उनकी फिटनेस को लेकर अभी भी संदेह बना हुआ है।
Jasprit Bumrah पहले भी NCA का दौरा कर चुके हैं लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार पिछली बार गेंदबाजी के दौरान उन्हें हल्की परेशानी महसूस हुई थी। इसी वजह से NCA के अधिकारियों ने उन्हें विशेष व्यायाम करने की सलाह दी थी और अब उनकी स्थिति का दोबारा मूल्यांकन किया जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि वह इस बार फिटनेस टेस्ट पास कर लेंगे।
Mumbai Indians की रीढ़ की हड्डी हैं Bumrah
Jasprit Bumrah IPL 2025 में Mumbai Indians के प्रमुख तेज गेंदबाज हैं और उनकी मौजूदगी टीम की गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती देगी। MI अपने पहले मैच में 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ MA चिदंबरम स्टेडियम में भिड़ेगी। हालांकि अगर Bumrah को फिटनेस क्लीयरेंस नहीं मिलती है तो वह शुरुवाती मैचों में बाहर रह सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – IPL 2025 के लिए JioStar की बड़ी तैयारी, इस तरीके से फ्री में देख पाएंगे पूरा IPL
फिटनेस टेस्ट पास करने पर होगी IPL में वापसी
Bumrah के IPL 2025 में खेलने का सबसे महत्वपूर्ण पहलू यह है कि क्या वह बिना किसी दर्द के गेंदबाजी कर सकते हैं। अगर वह ऐसा करने में सफल रहते हैं, तो उन्हें जल्द ही टूर्नामेंट के लिए मंजूरी मिल जाएगी। लेकिन अगर उनकी चोट में कोई परेशानी आती है तो Mumbai Indians को उनकी अनुपस्थिति से जूझना पड़ सकता है।
IPL 2025 की शुरुआत और Mumbai Indians का शेड्यूल
IPL 2025 की शुरुआत 22 मार्च को होगी, जहां कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा। Mumbai Indians अपने अभियान की शुरुआत 23 मार्च को CSK के खिलाफ करेगी। इसी बीच Bumrah की फिटनेस पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं और अगले कुछ दिनों में यह साफ हो जाएगा कि वह IPL 2025 में खेलेंगे या नहीं।
इसे भी पढ़ें – IPL 2025 में आया नया नियम गेंदबाजों की हुई बल्ले-बल्ले, बल्लेबाजों के लिए हुआ 100 रन बनाना मुश्किल