MP Board Result: मध्य प्रदेश में बीते दिन मंगलवार को जारी हुए कक्षा 5वीं और 8वीं के बोर्ड एग्जाम्स के रिजल्ट के बाद बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के दिल की धड़कने और तेज हो गई है। कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों का रिजल्ट जारी होने को लेकर अब इंतजार खत्म हो गया है बताने आज 24 अप्रैल बुधवार को शाम 4:00 बजे कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट विभाग द्वारा घोषित किए जाएंगे।
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा का आयोजन पिछले महीने 6 फरवरी से लेकर 5 मार्च के बीच में किया गया था जिसमें प्रदेश के कुल 17.50 लाख विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था वहीं अब आज 24 अप्रैल को मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की तरफ से दोनों बोर्ड कक्षाओं के रिजल्ट अधिकारी की वेबसाइट पर घोषित किए जाएंगे।
आज 4:00 बजे घोषित होंगे रिजल्ट
मध्य प्रदेश में शिक्षा सत्र 2023-24 के कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम्स मार्च में समाप्त हुए थ। वहीं कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 5 फरवरी से 28 फरवरी के बीच में हुआ था और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 6 फरवरी से 5 मार्च के बीच हुआ था जिसके बाद छात्रों के तकरीबन एक महीने के लंबे इंतजार के बाद आज शाम 4:00 बजे मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से अधिकारी वेबसाइट पर रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे।
17.50 लाख छात्र हुए थे परीक्षा में शामिल
मध्य प्रदेश शिक्षा सत्र 2023-24 में आयोजित हुई कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में राज्य में से कक्षा 10वीं की परीक्षा में प्रवेश के 7.48.238 छात्र- छात्राएं शामिल हुए थे। वहीं इसके अलावा कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में प्रवेश के 9.92.101 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था।
इसे भी पढ़ें – बेरोजगार युवाओं को सरकार देगी ₹3500 महीना, इस तरह करें बेरोजगारी भत्ता योजना में आवेदन
इन वेबसाइट पर जारी होंगे रिजल्ट
बोर्ड परीक्षा कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट तकरीबन 1 महीने के लंबे इंतजार के बाद आज मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की आधिकारिक वेबसाइट पर डाल दिए जाएंगे जिन में mpbse.nic.in वेबसाइट पर या फिर mpresults.nic.in पर जाकर छात्र बहुत ही आसानी से अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
छात्र इस तरह देख सकते हैं अपना रिजल्ट
- रिजल्ट देखने के लिए छात्र सबसे पहले विभाग के आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in या mpresults.nic.in पर जाएं।
- अब वेबसाइट के होम पेज पर कक्षा 10MP Board Resultवीं और 12वीं रिजल्ट 2024 का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।
- ऐसा करने पर आपके सामने एक नया पेज आएगी जहां पर आपको अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी।
- जानकारी दर्ज करके सबमिट करें इसके बाद आपके सामने कक्षा 10वीं या 12वीं की बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट आ जाएंगे।
- अब आप अपने रिजल्ट को डाउनलोड करके प्रिंट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किए निर्देश, साथ ही ये बेस्ट फाइव योजना बंद