MP News: मध्यप्रदेश में इस बार 30% बच्चे सभी सब्जेक्ट में हुए फेल, कमलनाथ ने प्रदेश की शिक्षा की गुणवत्ता पर उठाए सवाल

MP News: मध्य प्रदेश में बीते कुछ दिनों पहले आए बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट से मध्य प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था पर कई प्रकार के सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं प्रदेश सरकार की शिक्षा व्यवस्था को कटघरे में लेते हुए उस पर यह आरोप लगाये जा रहे हैं की बोर्ड कक्षाओं में शिक्षकों की कमी होने से व अतिथि शिक्षकों के भरोसे बोर्ड के छात्रों का भविष्य छोड़ने का प्रभाव छात्रों के बोर्ड के रिजल्ट्स पर पड़ा है। 

मध्य प्रदेश सरकार की शिक्षा व्यवस्था पर खड़े हुए अन्य को सवालों के बीच विपक्षीय नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के खराब रिजल्ट का सहारा लेते हुए मोहन सरकार पर बड़ा निशान साधा है उन्होंने मध्य प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था पर तंज कसते हुए कहा कि बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम ऐसे आने पर सोचना चाहिए कि प्रदेश में शिक्षा का स्तर क्या है? सरकार झूठ बोलने से अच्छा है बच्चों का भविष्य सुधारें। 

बोर्ड रिजल्ट्स को लेकर शिक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल  

अभी कुछ दिन पहले मध्य प्रदेश की बोर्ड परीक्षाओं के कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित हुए हैं जो कि पिछले वर्ष की तुलना में काफी चिंताजनक हैं। मध्य प्रदेश के छात्रों के बोर्ड परीक्षाओं में खराब परिणाम ने प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था पर कई प्रकार के सवाल खड़े कर दिए हैं, कहा जा रहा है कि स्कूलों में नियमित शिक्षकों की कमी और अतिथि शिक्षकों के भरोसे सरकारी स्कूलों को संचालित करने का बुरा प्रभाव छात्रों की गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा पर पड़ रहा है। 

MP के 30% छात्रों के फेल होने पर कमलनाथ ने व्यक्त की चिंता 

विपक्षीय दल के नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मध्य प्रदेश के छात्रों का बोर्ड परीक्षा में खराब परिणाम आने और 30% छात्रों के फेल होने पर चिंता व्यक्त की उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर छात्रों के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए लिखा कि… \

इसे भी पढ़ें – किसानों के लिए 25 से ज्यादा अनुदान योजनाएं शुरू, ऐसे करें आवेदन और पाएं लाखों रुपये का लाभ

“मध्य प्रदेश की बोर्ड परीक्षा के जो नतीजे सामने आ रहे हैं वह काफी चिंताजनक है, यदि प्रदेश में 30% बच्चे सभी सब्जेक्ट में फेल हो गए हैं तो हमें सोचना चाहिए कि मध्य प्रदेश की शिक्षा का स्तर आखिर क्या है और प्रदेश की शिक्षा की गुणवत्ता किस तरह कमजोर हो रही है।

कमलनाथ ने साधा मोहन सरकार पर निशाना 

कमलनाथ ने मध्य प्रदेश के छात्रों के खराब बोर्ड रिजल्ट का सहारा लेते हुए प्रदेश की मोहन सरकार पर बड़ा निशाना साधते हुए कहा कि सरकार को झूठ बोलने की बजाय बच्चों के भविष्य को सुधारना चाहिए उन्होंने अपने X अकाउंट पर तंज कसते हुए लिखा कि “मैं हमेशा से यही कहता आ रहा हूं कि हमें अपने बच्चों के भविष्य की चिंता करनी चाहिए, यदि हमारे बच्चों का भविष्य ही खराब हो जाएगा तो आने वाली पीढ़ी का क्या होगा। 

लेकिन बड़े अफसोस की बात है कि प्रदेश में शिक्षा का स्तर बढ़ाने, अध्यापकों की बड़ी संख्या को छात्रों के लिए तैनात करने और अतिथि शिक्षकों को उनकी सेवा के अनुसार सम्मानजनक वेतन देने के लिए मोहन सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही उनके उनको विज्ञापनों और इवेंट से फुर्सत नहीं, अच्छा होगा सरकार झूठ बोलने की बजाय बच्चों का भविष्य सुधारें। 

इसे भी पढ़ें –  लाडली बहना योजना पर एक और बड़ा बदलाव, 12वीं किस्त का ऐसे मिलेगा लाभ

Author

Leave a Comment

Your Website