क्रिकेट की दुनिया – भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अब तक T20 क्रिकेट में 9 शतक लगाए हैं। 36 वर्षीय यह खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 8 शतक लगा चुके हैं, जबकि एक शतक 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ दुबई में बनाया था। इस उपलब्धि के साथ, कोहली T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं।
22 मार्च से शुरू होने वाले IPL 2025 में विराट कोहली के पास बाबर आजम को पछाड़कर इस लिस्ट में आगे बढ़ने का सुनहरा मौका होगा। पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम के नाम 11 शतक दर्ज हैं, जिनमें से 3 शतक T20I में और 8 फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट में आए हैं। वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज क्रिस गेल इस लिस्ट में टॉप पर हैं उन्होंने अब तक T20 क्रिकेट में 22 शतक जड़े हैं। नीचे T20 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची दी गई है
T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी
बल्लेबाज | T20 में शतक |
---|---|
क्रिस गेल | 22 |
बाबर आजम | 11 |
विराट कोहली | 9 |
विराट कोहली बना सकते हैं नया रिकॉर्ड
T20 फॉर्मेट में एक सीजन में 3 शतक लगाना बेहद कठिन होता है, लेकिन विराट कोहली ऐसा कर चुके हैं। इससे पहले IPL 2016 में उन्होंने 4 शतक लगाए थे और 973 रन बनाकर सीजन का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर खड़ा किया था। अगर कोहली इस साल भी उसी फॉर्म में खेलते हैं, तो वह बाबर आजम को पीछे छोड़कर T20 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वालों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंच सकते हैं।
हालांकि, देखने वाली बात यह भी है बाबर आजम भी आगामी Pakistan Super League (PSL) में शानदार प्रदर्शन करके अपनी बढ़त को और मजबूत कर सकते हैं।
RCB की टीम पहुंची कोलकाता
IPL 2025 का उद्घाटन मुकाबला Royal Challengers Bengaluru (RCB) और Kolkata Knight Riders (KKR) के बीच 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। RCB के नए कप्तान राजत पाटीदार होंगे क्योंकि फ्रेंचाइज़ी ने Faf du Plessis को रिलीज़ कर दिया है। टीम ने बेंगलुरु में कुछ दिनों तक प्रैक्टिस की और Unbox Event में हिस्सा लेने के बाद अब कोलकाता पहुंच चुकी है, जहां वे अपने पहले मैच की तैयारी में जुटे हैं।
इसे भी पढ़ें – RCB मैच टिकट: मात्र 2000 रुपये में आसानी से मिलेगा RCB के मैच का टिकट, जल्दी करो बुक
IPL 2025 में नया इतिहास रच पाएंगे
RCB के फैंस को उम्मीद है कि विराट कोहली इस सीजन में शानदार फॉर्म में खेलें और नए रिकॉर्ड अपने नाम करें। अगर वह कुछ और शतक बनाते हैं, तो T20 क्रिकेट में बाबर आजम को पीछे छोड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच सकते हैं। क्या आपको लगता है इस बार विराट कोहली बाबर आजम को पीछे कर देंगे आप सभी कमेंट में अपनी राय जरूर दें! धन्यवाद।