युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा का रिश्ता अब आधिकारिक रूप से खत्म होने के कगार पर है। दोनों ने आपसी सहमति से तलाक के लिए अर्जी दी थी, जिसे लेकर बॉम्बे हाई कोर्ट ने बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट को 20 मार्च तक फैसला सुनाने का निर्देश दिया है।
बॉम्बे हाई कोर्ट ने यह आदेश इसलिए दिया है क्योंकि युजवेंद्र चहल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा हैं, और टूर्नामेंट 22 मार्च से शुरू होने वाला है। ऐसे में चहल पर IPL की जिम्मेदारियां हैं और कोर्ट ने तलाक की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया है।
6 महीने की ‘कूलिंग-ऑफ’ का समय खत्म
भारत में हिंदू मैरिज एक्ट सेक्शन 13B के तहत तलाक से पहले 6 महीने की अनिवार्य ‘कूलिंग-ऑफ’ अवधि होती है जिससे दंपति को अपने रिश्ते को बचाने का मौका मिल सके लेकिन युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा पिछले ढाई साल से अलग रह रहे थे इसलिए कोर्ट ने यह अवधि खत्म कर दी। आपको बता दें कि चहल धनश्री वर्मा के तलाक के सबसे बड़ा कारन असंगति (compatibility issues) बताया गया है कोर्ट में पेश की गई रिपोर्ट के अनुसार मैरिज काउंसलिंग के प्रयास भी सफल नहीं हो पाए।
चहल को देना होगा 4.75 करोड़ रुपये
कोर्ट ने तलाक की शर्तों के तहत युजवेंद्र चहल को धनश्री वर्मा को 4.75 करोड़ रुपये देने का आदेश दिया है। चहल ने अभी तक 2.37 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है, जबकि शेष राशि का भुगतान प्रक्रिया पूरी होने के बाद किया जाएगा।
Yuzvendra Chahal have to pay Rs. 4.75 cr to Dhanashree verma as #alimony after 18 months of marriage. Now a days it is a fashion to take alimony.
MARRIAGE IS SCAREY!#dhanashreeverma #yuzvendrachahal #AlimonyScam #JusticeForMen #Divorce pic.twitter.com/ZdLK8HB5Dt— Dr.Shreya Ghosh (@Shreya_Ghosh_1) March 19, 2025
बॉम्बे हाई कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि दोनों अपनी मर्जी से तलाक ले रहे हैं और लंबे समय से अलग रह रहे हैं, इसलिए इसमें किसी प्रकार की देरी नहीं होनी चाहिए। कोर्ट के आदेश के अनुसार, बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट 20 मार्च तक तलाक को आधिकारिक रूप से मंजूरी दे देगा।
युजवेंद्र चहल हैं IPL 2025 के लिए तैयार
युजवेंद्र चहल इस समय राजस्थान रॉयल्स टीम के साथ IPL 2025 के लिए तैयारी कर रहे हैं। उनका पहला मैच 22 मार्च को KKR के खिलाफ होगा। तलाक की प्रक्रिया पूरी होने के बाद चहल अब पूरी तरह से क्रिकेट पर फोकस कर पाएंगे।
इसे भी पढ़ें – क्रिकेट की दुनिया – बाबर आजम का कौन सा रिकॉर्ड जिसे विराट कोहली ने भी नहीं तोड पाया
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक आपसी सहमति से होने वाला तलाक है, जिसे कोर्ट ने जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है। चहल को अब अपने क्रिकेट करियर और IPL 2025 में प्रदर्शन पर ध्यान देना होगा। इन दोनों के बीच हुए तलाक और कोर्ट के इस फैसले पर आपकी क्या राय है? आप सभी कमेंट करके हमें जरूर बताएं।