10वीं के छात्रों को मिली मैथ्स के कठिन सवालों से मिलेगी मुक्ति, अब मिलेगा जनरल मैथमेटिक्स का ऑप्शन 

मध्य प्रदेश राज्य के सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में कक्षा दसवीं में पढ़ रहे छात्रों को माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से बड़ी राहत पहुंचाई गई है। बता दें बोर्ड कक्षा में पढ़ रहे कक्षा दसवीं के छात्रों को अब मैथ के कठिन सवालों से आजादी मिल सकेगी। दरअसल मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से हाल ही में एक अधिसूचना जारी करते हुए कक्षा दसवीं के छात्रों को मैथ के कठिन सवालों से आजादी प्रदान की गई है। 

दसवीं बोर्ड के छात्रों को मिली बड़ी राहत  

मध्य प्रदेश राज्य की सरकारी व निजी स्कूलों में अपनी पढ़ाई पूरी कर रहे कक्षा दसवीं के छात्रों को बहुत बड़ी राहत प्राप्त हुई है। दरअसल MP बोर्ड (मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल) की तरफ से कक्षा दसवीं के छात्रों को मैथ के कठिन सवालों से मुक्ति देते हुए बड़ी राहत पहुंचाई गई है, अब अगर छात्र मैथ विषय में कमजोर होता है तो उसे परीक्षा में मैथ के कठिन सवाल उपलब्ध नहीं कराए जाएंगे बल्कि उसकी जगह पर उसे सरल सवाल प्राप्त होंगे। 

छात्र कर सकेंगे मैथमेटिक्स का चयन 

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से कक्षा दसवीं के छात्रों को मैथ के कठिन सवालों से बड़ी राहत पहुंचाते हुए नए शैक्षणिक सत्र में एक बड़ा बदलाव किया गया है। दरअसल कई छात्र मैथ विषय में कमजोर होते हैं जिस वजह से उनका बोर्ड का रिजल्ट बिगड़ा जाता है। 

छात्रों की इसी कमजोरी को मद्देनज़र रखते हुए अब एमपी बोर्ड ने मैथ विषय में छात्रों को दो ऑप्शन प्रदान करने की तैयारी की है जिसके मुताबिक मैथ के कठिन सवालों की जगह पर छात्र अब सामान्य गठित (जनरल मैथमेटिक्स) का चयन कर सकेंगे। जनरल मैथमेटिक्स का चयन करने पर उन्हें मैथ के कठिन सवालों से राहत मिलेगी और जिन सवालों को वह हल कर सकेंगे उन्हें वही सवाल उपलब्ध कराए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें –  मध्य प्रदेश सरकार ने सरकारी नौकरियों की भर्ती प्रक्रिया में किया संशोधन, देखें क्या है नई प्रक्रिया

एमपी बोर्ड करने जा रहा बड़े बदलाव 

मध्य प्रदेश में नए शिक्षा सत्र की शुरुआत बस हो ही गई है। वहीं इस बीच प्राप्त मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह अनुमान लगाया जा रहा है कि मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल नई शिक्षा सत्र में कई बड़े बदलाव करने वाला है जिससे सभी वर्ग के छात्रों को बड़ा लाभ मिलने वाला है। वही संभव है की नई शिक्षा नीति के तहत छात्रों को राष्ट्रीय व धार्मिक ग्रंथो की शिक्षा की उपलब्ध कराई जाए ताकि उनका सामाजिक, धार्मिक और आधुनिक विकास हो सके। 

70% छात्रों को पसंद आते हैं कठिन सवाल 

मध्य प्रदेश के कक्षा दसवीं के छात्रों को मैथमेटिक्स विषय में दो विकल्प उपलब्ध कराकर छात्रों को काफी राहत पहुंचाई गई है। वहीं बता दें मध्य प्रदेश के 70% छात्रों को मैथ के कठिन सवालों को हल करना बहुत पसंद है और प्रदेश में हर साल कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा में राज्य के लगभग 10 लाख विद्यार्थी सम्मिलित होते हैं।

इसे भी पढ़ें –  लाडली बहना आवास योजना: सिर्फ इनको मिलेगी ₹25000 की पहली किस्त, जल्दी चेक करें नई लिस्ट में अपना नाम

Author

Leave a Comment

Your Website