CM Ladli Behna Yojana: लाडली बहनों को 13वीं किस्त ₹3000, शिवराज के बाद CM मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान

लाडली बहना योजना के तहत हाल ही में एक बड़ा अपडेट निकल कर आया है। बता दें लाडली बहना योजना की 13वीं किस्त लाभार्थी महिलाओं को अगले महीने की 10 तारीख को प्राप्त होने वाली है। राज्य सरकार द्वारा लाडली बहन योजना के अंतर्गत प्रदेश की करोड़ों गरीब महिलाओं को आर्थिक सहायता देकर आत्मनिर्भर और सशक्त बनाया जा रहा है। 

लाडली बहना योजना के अंतर्गत वर्तमान में प्रदेश की 1.29 करोड़ महिलाओं को लाभ पहुंचाया जा रहा है। यदि आप या आपके परिवार में कोई महिला इस योजना की हितग्राही है तो उसको भी अगले महीने 10 जून को लाडली बहना योजना की 13वीं किस्त DBT  के माध्यम से सीधे उनके बैंक अकाउंट में प्राप्त होगी। 

10 जून को आएगी 13वीं किस्त  

मध्य प्रदेश की मोहन सरकार के नेतृत्व में लाडली बहना योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है और CM डॉ मोहन यादव द्वारा इस योजना की पूरी 12 किस्तें सफलतापूर्वक लाभार्थी महिलाओं को उपलब्ध कराई जा चुकी है जिसमें से कुछ किस्तें अपने निर्धारित समय से पहले ही महिलाओं को जारी की गई है। वहीं अब इसकी 13वीं किस्त सीएम डॉ मोहन यादव द्वारा अगले महीने की 10 तारीख यानी की 10 जून को सिंगल क्लिक के माध्यम से 1.29 करोड़ महिलाओं के बैंक अकाउंट में अंतरित की जाएगी। 

13वीं किस्त आएगी ₹3000 

लाडली बहना योजना का निरंतर 1 साल से लाभ उठाती आ रही महिलाओं के बीच इन दोनों लाडली बहना योजना की 13वीं किस्त की राशि का मुद्दा बहुत बड़ा चर्चा का विषय बना हुआ है। महिलाओं के मन में यह सवाल उठ रहे हैं कि उन्हें अगली किस्त 1 साल पूरा होने पर ₹3000 की मिलेगी पर महिलाओं को सूचित करते हुए बता दें कि उन्हें 13वीं किस्त ₹1250 की ही मिलने वाली है।

इसे भी पढ़ें –  RBI ने NBFC को जारी किए सख्त निर्देश – 20 हजार से अधिक का कैश लोन नहीं दे सकेंगी बैंक

हां यह बात सच है कि पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने योजना को लॉन्च करते दौरान कहा था की राशि को ₹1000, ₹1250, ₹1500 और ₹1750 से लेकर ₹3000 तक पहुंचाया जाएगा पर वर्तमान मोहन सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है की राशि में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा, हालांकि महिलाओं को पैसा निरंतर मिलता रहेगा। 

महिलाएं इस तरह चेक करें अपनी 13वीं किस्त का स्टेटस  

  •  लाडली बहना योजना की 13वीं किस्त का स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले लाडली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in पर जाएं। 
  •  उसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर आवेदन एवं भुगतान की स्थिति वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  •  महिलाएं अपना लाडली बहना योजना का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें। 
  •  उसके बाद अपनी समग्र आईडी दर्ज करते हुए ओटीपी भेजें। 
  •  इसके बाद लाडली बहना योजना की 13वीं किस्त का स्टेटस आपके सामने आ जाएगा।

इसे भी पढ़ें –   आयुष्मान कार्ड बनवाना हुआ आसान, अब घर बैठे मोबाइल से भी कर सकते हैं आवेदन

Author

Leave a Comment

Your Website