भारत में ऐसे लोग बहुत बड़ी संख्या में हैं जो पशुपालन को अपना व्यवसाय बनाए हुए हैं जिससे वह अपनी आजीविका कमाते हैं। वहीं इस कड़ी में देश के किसान भी शामिल है जो खेती के अलावा पशुपालन करके अपनी आय को बढ़ाने का माध्यम बनाये हुए हैं। कुल मिलाकर हमारे देश में पशुपालन का काम बहुत बड़े स्तर पर किया जाता है। और पशुपालकों को आगे बढ़ाने के लिए केंद्र सहित मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने पहल की जिसके तहत पशुपालकों/ किसानों को प्रतिमाह 15 से 18 हजार रुपये का लाभ होगा।
पशुपालन के दौरान किसानों सहित पशुपालकों को काफी बड़ी आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। पशुपालन करते समय किसानों और पशुपालकों को सबसे बड़ी समस्या बड़े जानवर जैसे गाय, भैंस आदि के चारे की व्यवस्था करने में आती है। चेहरे की कीमतें भी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है जिसके कारण पशुपालक उन्हें निश्चित मात्रा में खरीद नहीं पाते। किसानों एवं पशुपालकों की इन्हीं समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सरकार ने पशुपालकों को बड़े जानवरों की व्यवस्था करने के लिए भैंस एवं गाय को 15-18 हज़ार रूपये सहायता राशि देने की तैयारी की है।
पशुओं के चारे के लिए मिलेगी सहायता राशि
किसानों एवं पशुपालकों को बड़े जानवरों के चारे की व्यवस्था करने के लिए सरकार ने पशुपालकों को भैंस पर 18000 रुपए और गाय पर ₹15000 लोन देने की शुरुआत की ह। यह लोन पशुपालकों को 7% की ब्याज दर पर मिलेगा जिसको नियमित भरने पर उन्हें 3% का अनुदान भी सरकार की तरफ से प्राप्त होगा।
क्या है पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना क्या है?
राज्य सरकार की ओर से किसानों को खेती से संबंधित लाभ पहुंचाने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना को शुरू किया गया था। अब इस कड़ी में पशुओं को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं और चारे की उत्तम व्यवस्था के लिए पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना को भी शामिल किया गया है। इस योजना के तहत किसानों व पशुपालकों को 1.60 लाख रुपए का लोन बिना किसी गारंटी के उपलब्ध कराया जाता है। वहीं यदि किसान इससे अधिक राशि पर लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो उन्हें इसके लिए अपनी जमीन को गिरवी रखना पड़ेगा।
इसे भी पढ़ें – Holi Gift: 2 करोड़ महिलाओं को मिला होली गिफ्ट, साथ में एक गैस सिलेंडर बिलकुल फ्री, आप भी करें अप्लाई
पशुपालक कैसे लें चारे के लिए लोन
पशुओं को उनके रहने के लिए और उनके बेहतर चिकित्सक सुविधाओं के साथ-साथ अब सरकार ने उनके चारे की भी व्यवस्था के लिए योजना तैयार की है। पशुपालक समय पर पशुओं के लिए चारा एकत्रित कर सके इसके लिए सरकार की तरफ से पशुपालकों को भैंस पर 18000 रुपए और गाय पर ₹15000 का लोन प्राप्त होगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए पशुपालकों को samast.mponline.gov.in पोर्टल पर जाकर इस योजना के तहत चारे के लिए आवेदन करना होगा। अधिक जानकारी की लिए योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर या पशु चिकित्सक में जाकर भी पशुपालक संपर्क कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की तर्ज पर एक और योजना शुरू, पहले चरण में मिला 2000 करोड़ रुपये का बजट