MP Board Result: मध्य प्रदेश में पहली बार हुई कक्षा 5वी और 8वीं की बोर्ड के रिजल्ट जारी होने को लेकर प्रदेश के लाखों छात्र-छात्राओं के इंतजार की घड़ी अब समाप्त हुई। बता दे मध्य प्रदेश के लगभग 24 लाख छात्र छात्राओं ने कक्षा 5वी और आठवीं की बोर्ड परीक्षा में भाग लिया था भाई यह बोर्ड परीक्षा मार्च महीने की शुरुआत में 6 मार्च से लेकर 14 मार्च के बीच आयोजित की गई थी।
वहीं कक्षा 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षा के समाप्त होने के बाद छात्रों को बहुत बेसब्री से परीक्षा परिणाम जारी होने का इंतजार था तो बता दें छात्रों का यह इंतजार अब खत्म हुआ आज राज्य शिक्षा केंद्र की तरफ से 23 अप्रैल सुबह 11:30 बजे पास भी और आठवीं की बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जारी किया जाएगा।
आज आएगा 5वी– 8वीं बोर्ड का रिजल्ट
स्कूल शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रदेश में बोर्ड पैटर्न के आधार पर आयोजित हुई कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट आज 23 अप्रैल मंगलवार को राजधानी भोपाल के अरेरा हिल्स पर स्थित स्कूल शिक्षा विभाग के राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा सुबह 11:30 बजे घोषित किए जाएंगे इसके बाद 12:30 बजे रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे।
24 लाख छात्र हुए थे परीक्षा में शामिल
बोर्ड पैटर्न के आधार पर कक्षा पांचवी और आठवीं की वार्षिक परीक्षाएं आयोजित करने वाला मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है। स्कूल शिक्षा सत्र 2023 24 की कक्षा पांचवी और आठवीं की बोर्ड परीक्षा में प्रदेश के 12 लाख 35 हजार विद्यार्थी शामिल हुए थे वही कक्षा आठवीं की बोर्ड परीक्षा में प्रवेश के लगभग 11 लाख 37000 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था।
विद्यार्थी इस तरह डाउनलोड करें अपना रिजल्ट
- कक्षा 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को राज्य शिक्षा केंद्र की अधिकारी वेबसाइट https://www.rskmp.in/BoardExam/Result24/StudentResult.aspx पर जाना होगा।
- आप वेबसाइट पर होम पेज पर आपको लोगों रिजल्ट सैंक्शन से संबंधित अपने सरकारी या निजी स्कूल का चयन करना होगा ऐसा करने पर छात्रों से उनकी व्यक्ति का जानकारी नियम अनुसार वहां दर्शन करनी होगी अब छात्रों के सामने एक नया पेज आएगी जहां पर उनको अपना रोल नंबर और कैप्चर कोड डालना होगा रोल नंबर डालकर सबमिट करने पर आप छात्रों के सामने कक्षा 5वी और आठवीं की घोषित हुए बोर्ड रिजल्ट की सूची आ जाएगी।
इसे भी पढ़ें – मध्य प्रदेश की मोहन सरकार गांव की बेटियों को दे रही है 500 रुपये प्रति माह छात्रवृत्ति, फटाफट करें आवेदन