MP News: लोकसभा चुनाव में लाडली बहनों ने बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा, महिलाओं ने “सारा काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो” का नारा भी दिया

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तरह इस लोकसभा चुनाव में भी लाड़ली बहनों की अहम भूमिका है और इसी कारण से लोकसभा चुनाव के पहले चरण में महिलाओं में अलग ही जोश देखने को मिला, चूल्हे-चौके से लेकर खेत खलिहान तक सीमित रहने वाली महिलाएं हजारों की संख्या में शुक्रवार को मतदान देने पहुंची। सुबह से तैयार होकर उमंग और गर्व के साथ घरों से बूथ तक लाइन बनाकर जाती दिखी। अपनी सरकार को चुनने के लिए आती जाती महिलाओं में एक अलग ही उत्साह देखने को मिला।

भिलाई की महिलाओं ने मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। महिलाओं ने कहा कि हर एक वोट किमती है और वोट देना हमारा अधिकार है इस अधिकार को कभी नहीं भूलना चाहिए अब कोई बहाना नहीं करेंगे सारा काम छोड़ कर पहले मतदान करेंगे। हर महिला को अधिकार के साथ मतदान करना चाहिए।

इन क्षेत्रों की महिलाओं ने दिए सबसे ज्यादा वोट

जिले की छह सीटों पर मतदान की अंतिम रिपोर्ट तैयार हो गई है। जिले में सबसे ज्यादा पाटन में 83.08 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि सबसे कम मतदान वैशाली नगर में हुआ, जहां सिर्फ 65.57 प्रतिशत मतदान हुआ। 2013 के मुकाबले यहां पांच प्रतिशत ज्यादा मतदान हुआ, फिर भी जिले की छह सीटों में वैशाली नगर की रैंकिंग छठवें नंबर पर है। जिले में कुल 71.81 प्रतिशत मतदान हुआ।

आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, वैशाली नगर में इस बार 65.35% महिलाएं ने वोट दिए, जो 2013 (59.33%) से पांच प्रतिशत ज्यादा है। भिलाई नगर में भी यही ट्रेंड देखने को मिला, जहां इस बार 4% ज्यादा महिलाएं वोट डालने केंद्र पहुंचीं। जबकि पाटन और अहिवारा में महिलाओं का वोट परसेंटेज गिरा। जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र में 74.15% मतदान हुआ, दुर्ग शहर में 68.24%, भिलाई नगर में 66.9%, वैशाली नगर में 65.57%, और अहिवारा में 72.84% मतदान दिए।

यह भी पढ़ें – MP Board Result: मध्यप्रदेश बोर्ड परीक्षा के छात्रों के लिए बड़ी खबर, आज 11:30 बजे जारी होंगे 5वीं और 8वीं के बोर्ड रिजल्ट

भाजपा ने किया महिला वोट बैंक पर फोकस

दरअसल् विधानसभा चुनाव 2023 में छत्तीसगढ़ में बीजेपी की जीत के पीछे महिला वोट बैंक बड़ी वजह बनी है इसलिए लोकसभा चुनाव के पहले बीजेपी एक बार फिर महिलाओं को अपने तरफ करने की तैयारी में है छत्तीसगढ़ सरकार ने महिलाओं को अपने तरफ करने के लिए महतारी वंदन योजना के लिए लाभार्थियों का पंजीकरण जोर शोर से किया।

इस योजना के तहत आखिरी चरण तक 70 लाख महिलाओं ने अपना पंजीकरण कराया है इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ सरकार 21 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को प्रति माह 1000 रुपये यानी सालना 12000 रुपये की आथिर्क सहायता देगी। अब देखना है कि महतारी वंदन योजना से लोकसभा चुनाव में बीजेपी पर कितना असर पड़ता है।

यह भी पढ़ें – मध्य प्रदेश की मोहन सरकार गांव की बेटियों को दे रही है 500 रुपये प्रति माह छात्रवृत्ति, फटाफट करें आवेदन

Author

Leave a Comment

Your Website