सरकारी नौकरी: मध्यप्रदेश में होने वाली परीक्षाओं पर बड़ी अपडेट, सभी उम्मीदवार यहाँ देखें पूरी जानकारी

लोक सेवा आयोग ने उम्मीदवारों के लिए 20 विषय के लिए होने वाली साल की पहली राज्य पात्रता परीक्षा 2024 (सेट) के संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके तहत 20 विषय हेतु होने वाली सेट के लिए 21 मार्च से परीक्षा के दस दिन पहले तक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा लोक सेवा आयोग ने प्रोग्रामर के पद पर भी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमें पात्र अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। 

20 विषयों की लिस्ट एवं शहर 

20 विषय के लिए होने वाली परीक्षा हेतु लोक सेवा आयोग ने सूची जारी की है यह विषय इस प्रकार हैं – रसायन विज्ञान, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, भूगोल, हिन्दी, इतिहास, गृह विज्ञान, जीव विज्ञान, गणित, राजनीति विज्ञान, भौतिक विज्ञान, दर्शनशास्त्र, शारीरिक शिक्षा, मनोविज्ञान, संस्कृत, समाज शास्त्र, योग सहित अन्य विषय के प्रश्नपत्र होंगे।

लोक सेवा आयोग ने विषयों की सूची के साथ साथ 12 शहरों में  होने वाले परीक्षा के लिए इन शहरों का नाम भी जारी किया है – इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, सतना, रीवा, सागर, उज्जैन, रतलाम समेत 12 शहरों में परीक्षा आयोजित की जाएगी।

प्रोग्रामर के पद पर नियुक्ति

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर के ऑफिस में प्रोग्रामर के पद पर नियुक्ति के लिए भी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 मई 2024 है। अंतिम तिथि से पहले सभी इक्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं  साथ ही आपको बता दें कि प्रोग्रामर के पद हेतु ऑफिस में डॉक्यूमेंट सहित आवेदन पत्र जमा करने की तारीख 16 मई 2024 निर्धारित की गई है।

मध्यप्रदेश लोक सेवा द्वारा जारी प्रोग्रामर के पद पर आवेदन करने की आयु सीमा 21 से 40 वर्ष निर्धारित है इसका वेतन सातवें वेतनमान के पे बैंड 10 के अनुसार दी जाएगी।  Notification PDF

MPPSC द्वारा जारी उच्च शिक्षा विभाग में कुल सचिव पद के साक्षात्कार आयोग कार्यालय में दिनांक 5 अप्रैल 2024 को कुल 01 दिवस में आयोजित किए जाना सुनिश्चित किए गए है। साक्षात्कार पत्र आयोग की वेबसाइट www.mppsc.mp.gov.in से 22 मार्च  से डाउनलोड कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें –  उज्जैन और जबलपुर के बाद अब इस शहर को बनाया जायगा अयोध्या की तरह, शुरू हो गई तैयारी

Author

Leave a Comment

Your Website