भाजपा ने किया युवाओं, महिलाओं और किसानों के लिए बड़ी घोषणाएं, 76 पन्नों का संकल्प पत्र हुआ जारी

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा जोरों शोरों से तैयारी में जुटी हुई है। वहीं भाजपा ने आज 14 अप्रैल रविवार को अपना संकल्प पत्र जारी किया है जिसको पार्टी ने ‘मोदी की गारंटी’ नाम दिया है। भाजपा द्वारा जारी किए गए चुनावी घोषणा पत्र में कई बड़े वादे और संकल्प लिए गए हैं जिनमें देश के युवाओं से लेकर महिलाओं, किसानों और वरिष्ठ नागरिकों के ऊपर खास फोकस किया गया है। 

भारतीय जनता पार्टी ने आज राजधानी दिल्ली में अपना संकल्प पत्र जारी किया जिस दौरान वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, समिति अध्यक्ष राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ भाजपा के अन्य मंत्री मौजूद रहे। मोदी की गारंटी वाले इस संकल्प पत्र में देश के प्रत्येक वर्ग के नागरिकों के कल्याण के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई है। भाजपा के संकल्प पत्र में क्या खास रहेगा और इसमें किस वर्ग को क्या लाभ मिलेगा आइये जानते हैं। 

भाजपा का 76 पन्नों का संकल्प पत्र 

भारतीय जनता पार्टी ने आज राजधानी दिल्ली में 76 पन्नों का अपना चुनावी संकल्प पत्र जारी किया है। पार्टी ने अपने इस संकल्प पत्र को ‘मोदी की गारंटी’ का नाम दिया है। संकल्प पत्र जारी करते हुए भाजपा ने देश के गरीब परिवारों को 5 साल तक निरंतर मुफ्त राशन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है इसके साथ ही गरीबी रेखा और उसके नीचे अपना जीवन नहीं व्यतीत कर रहे परिवारों को मुफ्त राशन के साथ अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। 

वन नेशन वन इलेक्शन लागू करने की व्यवस्था  

भाजपा का 76 पन्नों का संकल्प पत्र जारी करने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा करते हुए कहा कि सरकार बनते ही सबसे पहले देश में ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ की व्यवस्था को लागू करने की परियोजना तैयार की जाएगी ताकि भ्रष्टाचारियों के गलत मंसूबों पर लगाम लगाई जा सके। 

UCC  को किया जाएगा लागू 

भाजपा द्वारा जारी संकल्प पत्र में कई घोषणाओं के साथ एक और बड़ी घोषणा करते हुए देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) को लागू करने का ऐलान किया गया है। बता दें UCC को लागू करने का मुद्दा देश में पहले भी कई बार उठा है लेकिन विरोधी दल लगातार प्रयत्न कर रहे हैं कि देश में इस व्यवस्था लागू न किया जाए। 

युवाओं के लिए बड़ी घोषणाएं  

बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में युवाओं के लिए बड़ी घोषणाएं की ह। युवाओं की भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक होने पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने नया कानून लाने की व्यवस्था की है ताकि युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों के ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही की जा सके। 

महिलाओं से किए गए बड़े वादे 

भाजपा ने संकल्प पत्र जारी करते हुए बताया कि पार्टी ने एक करोड़ ग्रामीण महिलाओं को सशक्त करते हुए लखपति बनाया है। वहीं अबकी बार 3 करोड़ ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त करते हुए लखपति बनाने की योजना तैयार की जाएगी। 

इसे भी पढ़ें –  चुनाव से पहले घर बैठे मोबाइल से डाउनलोड करें वोटर स्लिप, यहाँ देखिये आसान 6 स्टेप्स

आयुष्मान भारत के दायरे में वृद्धि 

भाजपा ने संकल्प पत्र में आयुष्मान भारत योजना के दायरे को बढ़ाने की बात कही है जिसके मुताबिक 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को और ट्रांसजेंडर को आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य सुविधा का लाभ उपलब्ध कराया जाएगा। 

मुफ्त बिजली का मिलेगा लाभ  

मोदी सरकार द्वारा पीएम सूर्य घर बिजली मुफ्त योजना को लॉन्च करके नागरिकों को मुफ्त बिजली का लाभ पहुंचाने की परियोजना तैयार की गई थी। वहीं इस योजना के माध्यम से नागरिकों को मुफ्त में बिजली बनाने और उसको बेचकर आय का स्रोत बनाने का भी अवसर उपलब्ध कराया जाएगा। 

किसानों को मिलेगी बड़ी राहत 

किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने संकल्प पत्र में किसान सम्मान निधि योजना को आगे निरंतर चलाने और किसानों को ₹6000 सालाना उपलब्ध कराने की बात कही है। साथ ही सिंचाई सुविधा को अधिक बेहतर बनाने के लिए कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन को शुरू करने की घोषणा भी संकल्प पत्र में की गई है।

इसे भी पढ़ें –  LPG गैस सिलेंडर वाली महिलाओं की चमकी किस्मत, 200 की जगह मिलेगी 300 रुपए सब्सिडी

Author

Leave a Comment

Your Website