Download Voter List: चुनाव से पहले घर बैठे मोबाइल से डाउनलोड करें वोटर स्लिप, यहाँ देखिये आसान 6 स्टेप्स

देश भर में लोकसभा चुनाव आयोजित होने में अब ज्यादा दिनों का समय नहीं बचा है। चुनाव में करोड़ों की संख्या में वोटरों के साथ-साथ इस बार कई हजार नए वोटर भी शामिल होने वाले हैं। दरअसल ऐसे युवा जिन्होंने इस वक्त 18 वर्ष की आयु को पार किया है और वोट डालने के लिए सक्षम हो गए हैं वह पहली बार वोट डालकर देश की भविष्य के लिए फैसला ले सकेंगे। 

वोट डालने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होती है वोटर इनफॉरमेशन स्लिप (VIS) जो की इलेक्शन कमीशन द्वारा मतदाता को जारी होने वाला एक आवश्यक दस्तावेज है। इस वोटर इनफॉरमेशन स्लिप में मतदाता का नाम, आयु, जेंडर, पोलिंग स्टेशन लोकेशन और असेंबली कांस्टीट्यूएंसी आदि की जानकारी उल्लेख की जाती है। 

मतदान के लिए जरूरी है वोटर स्लिप  

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा की जा चुकी है जिसके अनुसार कई चरणों में राज्य में चुनाव आयोजित किए जाएंगे। आपको बता दें मतदान करने के लिए कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होती है जो कि यदि आपके पास मौजूद नहीं होंगे तो आप मत नहीं डाल पाएंगे। वहीं इन सब में सबसे ज्यादा जरूरी दस्तावेज है वोटर इनफॉरमेशन स्लिप जो की इलेक्शन कमीशन द्वारा मतदाताओं को जारी की जाती है जिसमें मतदाता का नाम, आयु, लिंग, असेंबली कांस्टीट्यूएंसी और पोलिंग स्टेशन लोकेशन आदि की जानकारी होती है। 

घर बैठे करें वोटर स्लिप डाउनलोड 

वोटर इनफॉरमेशन स्लिप जो की इलेक्शन कमीशन द्वारा मतदाताओं को जारी की जाती है चुनाव के दौरान मतदान करने के लिए। वहीं यह वोटर स्लिप सरकारी कर्मचारियों द्वारा मतदाताओं के घरों तक या आंगनबाड़ी केंद्रों तक पहुंचाई जाती है, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि वोटर स्लिप मतदाताओं के घरों तक नहीं पहुंच पाती।

ऐसी स्थिति में उन्हें साइबर कैफे के चक्कर लगाने पड़ते हैं उसको निकलवाने के लिए, लेकिन आज हम आपको घर बैठे वोटर स्लिप डाउनलोड करने का आसान तरीका बताने जा रहे हैं जिसके माध्यम से आप खुद अपने स्मार्टफोन से वोटर स्लिप को डाउनलोड कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें –  LPG गैस सिलेंडर वाली महिलाओं की चमकी किस्मत, 200 की जगह मिलेगी 300 रुपए सब्सिडी

वोटर स्लिप डाउनलोड करने की ऑनलाइन प्रक्रिया 

  •  वोटर स्लिप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको मतदाता सेवा पोर्टल  https://voters.eci.gov.in  पर जाना होगा। 
  •  अब वहां पर आपको सर्च इन इलेक्टरल रोल के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
  •  अब आपके सामने एक नया पेज आएगा जहां पर आपको EPIC नंबर, राज्य, भाषा और कैप्चा डालते हुए आगे बढ़ना होगा। 
  •  इस बीच आपको यह ध्यान रखना होगा कि यहां तीन ऑप्शन मिलेंगे EPIC सर्च, सर्च बाय डिटेल्स और मोबाइल नंबर का ऑप्शन होगा। 
  •  अब जानकारी दर्ज करने के बाद प्रोसीड के ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपके सामने वोटर स्लिप आ जाएगी जिसको डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें –  कर्मचारियों को मिली बड़ी खुशखबरी, सरकार ने किया डेढ़ माह के बकाया वेतन और बोनस का भुगतान 

Author

Leave a Comment

Your Website