LPG धारकों के लिए खुशखबरी केंद्र सरकार ने बढ़ाई सब्सिडी की लिमिट, 10 करोड़ परिवारों को मिलेगा लाभ

भारत सरकार द्वारा ईंधन की कमी को दूर करने और महिलाओं को धुएं से मुक्त करने के लिए पीएम उज्जवला योजना की शुरुआत की गई थी जिसके तहत देश की महिलाओं को साल भर में 12 एलपीजी सिलेंडर प्राप्त होते हैं। वहीं एलपीजी सिलेंडर के निरंतर बढ़ते दामों को देखते हुए केंद्र सरकार की तरफ से मई 2022 में उज्जवला योजना की पात्र लाभार्थी महिलाओं को प्रत्येक एलपीजी सिलेंडर पर 200 रूपये की सब्सिडी देने की शुरुआत की थी जिसका लाभ पात्र महिलाओं को निरंतर प्रत्येक सिलेंडर पर प्राप्त हुआ। 

12 एलपीजी सिलेंडर पर मिलती है सब्सिडी 

भारत सरकार द्वारा आरंभ की गई पीएम उज्जवला योजना के तहत देश की करोड़ों महिलाओं को सालाना 12 एलपीजी सिलेंडर का लाभ पहुंचाया जाता है। पीएम उज्जवला योजना की पात्र लाभार्थी महिलाओं को हर महीने एक एलपीजी सिलेंडर यानी कि साल भर में कुल 12 एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराए जाते हैं। वही ईंधन की कमी को दूर करने और एलपीजी सिलेंडर के दामों में निरंतर हो रही वृद्धि को काबू में करने के लिए केंद्र सरकार ने महिलाओं को 12 एलपीजी सिलेंडर पर प्रति सिलेंडर 200 रूपये सब्सिडी देने की शुरुआत मई 2022 में की गई थी। 

सरकार ने की सब्सिडी में वृद्धि 

भारत सरकार द्वारा ईंधन की कमी को दूर करने के साथ-साथ महिलाओं को धूए से मुक्त करने के लिए पीएम उज्जवला योजना के अंतर्गत सब्सिडी की सुविधा आरंभ की गई थी जो की सालाना 12 एलपीजी सिलेंडर पर प्रत्येक सिलेंडर 200 रूपये रहती थी जिसमें अब सरकार द्वारा बढ़ोतरी करके उसे वित्तीय वर्ष अप्रैल 2024 से लेकर मार्च 2025 तक 300 रूपये प्रत्येक एलपीजी सिलेंडर कर दिया गया है। वहीं इस 300 रूपये की सब्सिडी का लाभ महिलाओं को तभी मिलेगा जब वह उज्जवला योजना में शामिल होंगी और उसका लाभ उन्हें बिना प्राप्त होता होगा। 

10 करोड़ परिवारों को लाभान्वित करने का लक्ष्य  

भारत सरकार द्वारा देश की लगभग 9 करोड़ महिलाओं को पीएम उज्जवला योजना में शामिल करके निरंतर लाभ पहुंचाया जा रहा है। वहीं इस बार भी केंद्र सरकार की तरफ से देश के 10 करोड़ों परिवारों को उज्जवला योजना के तहत साल भर में 12 एलपीजी सिलेंडर और 300 रूपये प्रति एलपीजी सिलेंडर और उसपे सब्सिडी को उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

इसे भी पढ़ें –   मुख्यमंत्री मोहन यादव का बड़ा ऐलान, मध्य प्रदेश की जनता को मिलेगा 30 से अधिक योजनाओं का लाभ

Author

Leave a Comment

Your Website