CM Ladli Bahna Yojana: लाडली बहनों के काम की खबर, जून महीने में फिर मिलेंगे इतने रुपये, यहाँ देखें पूरा विवरण

मध्य प्रदेश में संचालित लाडली बहना योजना की 1.29 करोड़ लाभार्थी महिलाओं के लिए आज बहुत कम की खबर है। दरअसल जैसा कि आप जानती हैं लाडली बहना योजना को प्रदेश में चलते एक साल पूरा हो चुका है और इस योजना को पिछले साल मई 2023 में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 60 वर्ष तक की विवाहित, परित्यकता व विधवा महिलाओं को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आरंभ किया गया था। 

लाडली बहना योजना की पहली किस्त 10 जून 2023 में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 1.32 करोड़ महिलाओं को उपलब्ध कराई गई थी। वहीं इस महीने 5 मई 2024 को 12वीं किस्त सीएम डॉ मोहन यादव द्वारा जारी होने से इस योजना को एक साल पूरा हो गया और अगले महीने जून में महिलाओं को लाडली बहना योजना की 13वीं किस्त का लाभ मिलेगा। 

प्राण जाए पर वचन न जाए”: मोहन यादव 

लाडली बहना योजना का संचालन प्रदेश में निरंतर एक साल से किया जा रहा है इसके बावजूद विपक्षी नेता इसके बंद होने का भ्रम फैला रहे हैं। वहीं लाभार्थी महिलाओं को आश्वासन देते हुए सीएम डॉ मोहन यादव ने लाडली बहना योजना की 12वीं किस्त 1250 रुपए जारी करने के दौरान बहुत बड़ी बात करते हुए कहा कि “रघुकुल रीत सदा चली आई, प्राण जाए पर वचन न जाई” इन्होंने इसका उदाहरण देते हुए कहा कि भाजपा जो वादा करती है उसे पूरा भी करती है, यह भाजपा की जुबान है और मोदी जी का समय है कांग्रेसी हर महीने उम्मीद लगाते हैं कि इस बार किस्त आ गई अगले महीने नहीं आएगी पर उनके सोचने से कुछ नहीं होता तुम रोते रहो हम निरंतर पैसा लाडली बहनों के अकाउंट में डालते रहेंगे। 

अगले महीने आएगी 13वीं किस्त  

लाडली बहना योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश की 1.29 करोड़ पात्र लाभार्थी महिलाओं को सफलतापूर्वक 12 किस्तें प्राप्त हो चुकी है। वहीं सीएम डॉ मोहन यादव के मुताबिक महिलाओं को इसका निरंतर लाभ मिलेगा और अगले महीने जून में लाडली बहना योजना की 13वीं किस्त 1250 रुपए की राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें – CM Ladli Bahna Yojana: 1 करोड़ 29 लाख महिलाओं के खाते में फिर से आएंगे पैसे, लाडली बहना योजना की 13वीं किस्त की तारीख घोषित

लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने पर मिलेगी 13वीं किस्त 

लाडली बहना योजना की अगली 13वीं किस्त महिलाओं को अगले महीने जून में 1250 रुपए की मिलने वाली है। वहीं इस बार भी यह संभावना बताई जा रही है कि सरकार तय किस्त की राशि अपने से समय से पहले ही महिलाओं को किस्त उपलब्ध कराये। दरअसल अगले महीने 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने वाले हैं संभव है कि इसी दौरान लाडली बहना योजना की 13वीं किस्त राज्य सरकार द्वारा महिलाओं को बैंक अकाउंट में डाली जाए।

यह भी पढ़ें – MP News: CM मोहन यादव का आज इन 8 कार्यक्रमों में होंगे शामिल, युवा मोर्चा सम्मेलन में युवाओं को मिलेगा लाभ

Author

Leave a Comment

Your Website