CM Ladli Bahana Yojana: लाडली बहनों के बैंक अकाउंट में 12वीं किस्त का पैसा आना हुआ शुरू

मध्य प्रदेश की जानी मानी लाडली बहना योजना को लेकर बहुत बड़ा अपडेट राज्य सरकार की तरफ से जारी किया गया है। बता दें लाडली बहना योजना की 12वीं किस्त की तारीख में इस बार फिर पिछली बार की तरह बड़ा बदलाव किया गया है। लाडली बहनों को 12वीं किस्त का पैसा आज से प्राप्त होना शुरू हो गया है क्योंकि मोहन सरकार ने योजना की 12वीं किस्त की राशि को निर्धारित 10 तारीख से 6 दिन पहले जारी करने का निर्णय लिया है। 

महिलाओं को आज मिलेगी 12वीं किस्त  

लाडली बहना योजना की 12वीं किस्त को लेकर महिलाओं का इंतजार अब समाप्त हुआ क्योंकि महिलाओं को लाडली बहना योजना की 12वीं किस्त का लाभ राज्य सरकार द्वारा आज 4 मई को उपलब्ध कराया जाएगा।  बता दें आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव लाडली बहना योजना की 1.29 करोड़ पात्र महिलाओं को लाडली बहना योजना की 12वीं किस्त उनके बैंक अकाउंट में सिंगल क्लिक के माध्यम से ट्रांसफर करेंगे। 

6 दिन पहले आई 12वीं किस्त  

लाडली बहना योजना के अंतर्गत 12वीं किस्त की राशि मोहन सरकार द्वारा अपनी निर्धारित 10 तारीख से पूरा 6 दिन पहले यानी की 4 मई को जारी की गई है। बता दें ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब मोहन सरकार ने लाडली बहना योजना की किस्त अपने समय से पहले जारी की गई हो, CM डॉ मोहन यादव द्वारा ऐसा अनेकों बार हुआ है जब उन्होंने योजना की किस्त महिलाओं को समय से पहले उपलब्ध कराई हो जिसका उदाहरण हम बीते कुछ महीनों का ले सकते हैं जिनका बड़ा कारण देश में लगातार पड़ने वाले त्योहार और पर्व रहे हैं। 

लाडली बहनों को मिले ₹1250  

मध्य प्रदेश की 1.29 करोड़ लाडली बहना योजना से जुड़ी महिलाओं को आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की तरफ से लाडली बहना योजना की 12वीं किस्त ₹1250 की जारी करके लाभ पहुंचाया गया है। बता दें प्रदेश में यह पहली ऐसी योजना है जिसके माध्यम से मध्य प्रदेश की हर वर्ग की महिलाओं को पूरे 1 साल तक लाभ प्रदान किया गया है। CM डॉ मोहन यादव के अनुसार महिलाओं को यह लाभ मिलना सिर्फ 12वीं किस्त तक ही सीमित नहीं रहेगा बल्कि उनको निरंतर इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।

यह भी पढ़ें – MP News: मध्य प्रदेश के सरकारी शिक्षकों के लिए बुरी खबर, गर्मी की छुट्टियां रद्द, ट्रेनिंग का आया आदेश

खाते में पैसे नहीं आए तो करें यह काम  

मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव द्वारा आज सिंगल क्लिक के माध्यम से लाडली बहना योजना की 12वीं किस्त पात्र लाभार्थी महिलाओं को ट्रांसफर की गई है। वहीं यदि कुछ महिलाओं को राशि प्राप्त नहीं हुई है तो उनको घबराने की जरूरत नहीं है। दरअसल एक साथ इतनी बड़ी राशि डलने की वजह से सर्वर डाउन की समस्या आती है जो ज्यादा से ज्यादा 1 से 2 दिनों में ठीक हो जाएगी और तब तक महिलाओं को राशि प्राप्त हो जाएगी।

यह भी पढ़ें – MP News: मध्य प्रदेश सरकार ने पार की कर्ज सीमा, लाडली बहना योजना की 12वीं किस्त पर मंडराया खतरा

Author

Leave a Comment

Your Website