मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश की गरीब महिलाओं को पक्का मकान बनाने हेतु सहायता प्रदान करने के लिए लाडली बहना आवास योजना की शुरुआत की गई। मध्य प्रदेश के पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए लाड़ली बहना आवास योजना की शुरुआत की। और अब आवास योजना में नया मोड़ देखने को मिल रहा है।
इस योजना का उद्देश्य राज्य की उन महिलाओं को लाभ पहुँचाना है जो गरीब तथा कमजोर वर्ग से है तथा जिनके पास आज भी पक्का मकान नहीं है, महिलाओं को आथिर्क सहायता प्रदान करने तथा आत्मनिर्भर बनाने के लिए लाडली बहना आवास योजना के तहत प्रदेश सरकार द्वारा 1,30,000 रुपये की राशि दी जा रही है।
इस योजना के तहत राशि 3 किस्तों में दी जाएगी पहली किस्त 25000, दूसरी किस्त 85000 तथा तीसरी किस्त 20,000 रुपये के रुप में दी जाएगी। अगर आप लाडली बहना आवास योजना हेतु पात्र महिलाएं है एवं आपने इस योजना के लिए आवेदन कर दिया है तो आप भी इस योजना की पात्रता सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं।
योजना का लाभ केवल इन महिलाओं को दिया जाएगा
लाडली बहना आवास योजना का लाभ प्रदेश की गरीब एवं कमजोर वर्ग के महिलाओं को दिया जा रहा है तथा जिन्हें पीएम आवास योजना का लाभ प्राप्त नहीं हुआ है एवं जो अभी तक कच्चे मकान में निवास कर रही है। उन महिलाओं को इस योजना के अन्तर्गत लाभांवित किया जाएगा। इस योजना के तहत 1,30,000 रुपए की राशि आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की जाएगी। इसमें गरीब और मध्यम वर्ग की महिलाओं के साथ- साथ विधवा और तलाकशुदा महिलाओं को भी योजना का लाभ दिया जाएगा।
खाते में आएगी पहली किस्त की राशि
लोकसभा चुनाव के दौरान लाडली बहना आवास योजना की पात्रता लिस्ट जारी कर दी गई है इस योजना के तहत 1,30,000 रुपये की राशि आथिर्क सहायता के रूप में दी जा रहीं। यह राशि 3 किस्तों में महिलाओं के खाते में भेजी जाएगी, जिसकी पहली किस्त जल्द ही महिलाओं के खाते डाल दी जाएगी। लाडली बहना आवास योजना के तहत पहली किस्त 25,000 रुपये की राशि दी जाएगी। यह केवल उन महिलाओं को दिया जाएगा जो इस योजना हेतु पात्रता रखती है।
यह भी पढ़ें – PM Aawas Yojana: पीएम आवास योजना की नई सूची जारी, सूची में शामिल परिवारों की चमकी किस्मत
महिलाएं अपना नाम लिस्ट में इस प्रकार चेक कर सकती है-
अगर आप लाड़ली बहना आवास योजना में आवेदन कर चुके हैं और लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से आप अपना नाम लिस्ट में चेक कर सकते हैं।
- सबसे पहले आप ‘लाड़ली बहना आवास योजना’ की ‘आधिकारिक वेबसाइट’ https://prd.mp.gov.in/LadliBahnaAwas/default.aspx पर जाए।
- अब आपको होम पेज पर ‘बेनिफिशियरी लिस्ट 2024’ का विकल्प दिखेगा उस विकल्प पर क्लिक करें।
- इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने ‘ग्राम पंचायत, ’जिला पंचायत’ एवं ‘जनपद पंचायत’ ‘ का विकल्प दिखेगा।
- इसके पश्चात् दिए गए ‘पंचायत बार’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आप ‘पंचायत बार’ के ऑप्शन पर क्लिक करके, अपने जिले और ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करेंगे।
- जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करते हैं आपके सामने एक सूची ओपन हो जाएगी। इसमें आपको पूरी जानकारी देखने को मिलेगी।
- अब आपको उस लिस्ट पर क्लिक करना है लिस्ट के खुलते ही आप अपना नाम देख सकते हैं ।
- बताए गए तरीके के अनुसार सभी महिलाएं आसानी से अपना नाम सूची में चेक कर सकती है।
- अगर आप भी इस योजना के लिए पात्र हैं तो इस तरीके से आप लाड़ली बहना आवास योजना के तहत अपना पक्का मकान बना सकते हैं। एवं योजना से जुड़ी अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहें।
यह भी पढ़ें – निर्वाचन आयोग ने किया मतदान की प्रक्रिया में बदलाव, देखिये प्रदेश के 6 लोकसभा सीटों पर होने वाले चुनाव