निर्वाचन आयोग ने किया मतदान की प्रक्रिया में बदलाव, देखिये प्रदेश के 6 लोकसभा सीटों पर होने वाले चुनाव

मध्य प्रदेश सहित पूरे देश भर में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। मध्य प्रदेश राज्य में कुल 29 लोकसभा सीटों पर 4 चरणों में लोकसभा चुनाव आयोजित होने वाले हैं जिसका पहला चरण 19 अप्रैल को यानी कि कल आयोजित होगा। बता दें मध्य प्रदेश राज्य में कल कुल 6 लोकसभा सीटों पर वोटिंग की जाएगी जिसको लेकर चुनाव निर्वाचन आयोग द्वारा इन लोकसभा सीटों पर मतदान की तैयारी पूरी की जा चुकी है। 

19 अप्रैल को पहले चरण में MP की 6 लोकसभा सीटों पर होने वाली वोटिंग की प्रक्रिया में चुनाव निर्वाचन आयोग द्वारा कुछ बदलाव किए गए हैं। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को छिंदवाड़ा, शहडोल, बालाघाट, जबलपुर, मंडल और सीधी की लोकसभा सीटों पर मतदान किया जाएगा जिसमें छिंदवाड़ा सभी राजनीतिक दलों के लिए बड़ा हॉटस्पॉट बना हुआ ह। बीजेपी ने भी छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर अपना सारा जोर लगा दिया है। 

पहले चरण में होंगे 6 लोकसभा सीटों पर मतदान  

मध्य प्रदेश में कुल चार चरणों में 29 लोकसभा सीटों पर मतदान किए जाएंगे जिसका पहला चरण शुरू होने में अब सिर्फ एक दिन का समय ही बचा है, कल यानी की 19 अप्रैल को प्रदेश के छिंदवाड़ा, बालाघाट, जबलपुर, शहडोल, सीधी और मंडल लोकसभा सीट पर वोटिंग सुबह 7:00 से शाम 6:00 बजे तक होगी। वहीं कुछ ऐसे क्षेत्र भी रहेंगे जहाँ चुनावी प्रक्रिया में कुछ बदलाव किए गए हैं। 

बालाघाट में हुआ मतदान प्रक्रिया में बदलाव  

मध्य प्रदेश के 6 लोक सभा सीटों पर पहले चरण में होने वाले मतदान के दौरान बालाघाट लोकसभा सीट की मतदान प्रक्रिया में बदलाव किए गए हैं। दरअसल मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले चरण में मतदान 19 अप्रैल को सुबह 7:00 से शाम 6:00 बजे तक होंगे पर इसमें नक्सल प्रभावित सीट बालाघाट में कुछ क्षेत्र शामिल नहीं है यहां वोटिंग के समय में बदलाव किया गया है। बालाघाट विधानसभा क्षेत्र लांजी, बैहर और परसवाड़ा में वोटिंग सुबह 7:00 से दोपहर 4:00 बजे तक की जाएगी। 

इसे भी पढ़ें –  मुख्यमंत्री मोहन यादव ने धान किसानों को बोनस देने का किया ऐलान, खाते में आएगी इतनी राशि

मॉक पोल प्रक्रिया को किया जाएगा आरम्भ  

मध्य प्रदेश चुनाव निर्वाचन आयोग के मुताबिक वोटिंग शुरू होने से ठीक डेढ़ घंटा पहले मॉक पोल प्रक्रिया शुरू की जाएगी। प्रत्याशी व अधिकृत एजेंट मॉक पोल की प्रक्रिया में मौजूद होकर आरंभ हुई प्रक्रिया के साक्षी बनेंगे। वहीं यदि मॉक पोल प्रक्रिया के दौरान कोई अधिकारी या एजेंट उपस्थित नहीं होता है तो उसके लिए 15 मिनट का इंतजार किया जाएगा लेकिन प्रक्रिया में न्यूनतम 50 वोट डालने का प्रावधान है। 

Author

Leave a Comment

Your Website