मध्य प्रदेश में तेज आंधी बारिश और ओलावृष्टि के बाद अभी राहत मिली ही थी कि प्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट लेने को तैयार हो गया है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में तेज आंधी तूफान के साथ भारी बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। बीते एक हफ्ते से अधिक दिनों तक हुई झमाझम बारिश के बाद अब फिर मौसम बिगड़ने वाला है। बता दें मंगलवार के दिन भी प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश और ओले गिरे हैं।
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के मौसम के मिजाज की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में बुधवार से एक बार फिर तेज आंधी तूफान और बारिश के साथ ओलावृष्टि का दौर जारी होने वाला है। वहीं यदि मानसून की बात करें तो ऐसा पहली बार हुआ है जब अप्रैल के महीने में पढ़ने वाली तपती गर्मी की जगह तेज बारिश और आंधी तूफानों के साथ ओले देखने को मिल रहे हैं।
तेज तूफान के साथ घने बादल बढ़ रहे एमपी की सीमा पर
दरअसल मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम बिगड़ने का कारण अंध महासागर और भूमध्य सागर से उठे बड़े तूफान के साथ घने बादल है। हालांकि यह बादल पहले हिमालय के रास्ते राजस्थान में दाखिल होने वाले थे पर अब मौसम विभाग द्वारा यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह बादल तेज रफ्तार के साथ मध्य प्रदेश की सीमा में दाखिल होने वाले हैं जिसका असर मध्य प्रदेश के कई क्षेत्रों में देखने को मिलेगा।
प्रदेश के 8 जिलों में तेज आंधी के साथ होगी झमाझम बारिश
मौसम विभाग की तरफ से मध्य प्रदेश के 8 जिलों में बुधवार 19 अप्रैल से मौसम बिगड़ने की जानकारी साझा की गई है। मध्य प्रदेश मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के नरसिंहपुर, शिवपुरी, डिंडोरी, पांडूर्णा, बालाघाट और छिंदवाड़ा में तेज आंधी तूफान के साथ झमाझम बारिश हो सकती है। साथ ही कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि होने की भी संभावना मौसम विभाग द्वारा लगाई जा रही है।
इसे भी पढ़ें – मुख्यमंत्री मोहन यादव ने धान किसानों को बोनस देने का किया ऐलान, खाते में आएगी इतनी राशि
अन्य पांच राज्यों में भी भारी बारिश की संभावना
अन्ध महासागर और भूमध्य सागर से उठे तेज तूफान और घने बादलों का असर भारत के अन्य पांच राज्यों में भी देखने को मिलेगा जिसमें राजस्थान, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा और पंजाब जैसे राज्य में तेज बारिश होने की पूरी संभावना बताई जा रही है। वहीं ऊपरी राज्यों में तेज तूफान के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है जिनमें सिक्किम, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, मणिपुर, नगालैंड, मिजोरम और त्रिपुरा राज्य शामिल है।