कल से हिंदू नव वर्ष की शुरुआत हो गई है जिसके बाद से हिंदू समाज के शहनाई बजने की तैयारियां भी शुरू हो चुकी है। देश भर के परिवारों में बेटे और बेटियों की शादी की खरीदारी और निमंत्रण पत्र बटने भी चालू हो गए हैं और जैसा कि आप जानते हैं हम जिस देश में रहते हैं वहां कोई तीज त्यौहार हो या शादी समारोह बिना धूमधाम से नहीं होते हैं।
शादियों में यदि डीजे ना बजे तो उसमें सब कुछ रुखा सुखा सा लगता है जिसमें ना मेहमानों को मजा आता है और ना ही वर वधु को। धूमधाम से अपने बेटे या बेटी की शादी की तैयारी कर रहे माता-पिता के लिए एक और चिंता बढ़ने वाली है। बता दें माता पिता शादी अपने घर से करें या किसी बैंक्विट हॉल से उन्हें सरकार से शादी में डीजे बजाने के लिए परमिशन लेनी होगी।
शादियों का सीजन हुआ शुरू
कल से चेत्र माह यानी कि हिंदू नव वर्ष की शुरुआत हो गई है जिसके बाद से ही हिंदू परिवारों में शादी की शहनाइयां बजने की तैयारियां तेज हो गई है। 14 अप्रैल से लगन शुरू करने में वर वधू पक्ष जुटे हुए हैं। शादी के पहले शुरू होने वाली सभी रस्म में सबसे ज्यादा मनोरंजन डीजे और नाच गाने में ही आता है लेकिन अब इसको बजाने को लेकर भी कुछ नए नियम सरकार की तरफ से लागू किए गए हैं जिनको सभी को मानना जरूरी है।
शादी घर से हो या बैंक्विट हॉल से लेनी होगी परमिशन
शादी के दौरान मेहमानों से लेकर वर वधु तक सभी को सबसे ज्यादा मज़ा शादियों में होने वाली मस्ती और नाच गाने में ही आता है लेकिन अब इसके लिए भी नए नियम जारी किए गए हैं। अब शादी घर से करो या बैंक्विट हॉल से वर और वधू पक्ष को डीजे बजाने के लिए सरकार से परमिशन लेनी होगी।
दरअसल जैसा कि आपको पता है लोकसभा चुनाव के कारण देश भर में आदर्श आचार संहिता लागू है जिसके तहत धारा 144 लगी हुई है जिस वजह से शादियों में डीजे बजाने और लोगों को एक साथ एक जगह पर इकट्ठा करने के लिए परमिशन लेना जरूरी है।
इसे भी पढ़ें – मध्य प्रदेश की मोहन सरकार घर-घर दे रही है उपहार, आप भी उठाएं ये लाभ
बारात ले जाने के लिए भी जरूरी है अनुमति
जैसा कि हमने बताया आगामी लोकसभा चुनाव के चलते देशभर में आदर्श आचार संहिता लगी हुई है जिसके तहत देश भर में धारा 144 लागू है। इसी के कारण शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण इलाकों तक के लोगों को बारात बड़ी संख्या में डीजे बाजे के साथ निकालने के लिए सरकार से अनुमति लेनी होगी वरना उस वर पक्ष पर नियमों का उल्लंघन करने के लिए सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
इसे भी पढ़ें – मोहन यादव ने कर दिया बड़ा ऐलान, नवरात्रि पर मिलेगी लाडली बहना आवास योजना की पहली किस्त