मध्य प्रदेश की मोहन सरकार की तरफ से प्रदेश की महिलाओं को हिंदू समाज के नव वर्ष यानी की नवरात्रि के अवसर पर बड़ा उपहार देने की तैयारी की गई है। दरअसल राज्य की आर्थिक रूप से गरीब महिलाओं को जिनके पास रहने के लिए पक्के मकान नहीं है उनके सर पर छत की छांव लाने के लिए प्रदेश सरकार की तरफ से लाडली बहना आवास योजना की शुरुआत की गई है।
लाडली बहना आवास योजना के तहत महिलाओं को सरकार 1,30,000 रुपए की सहायता राशि मकान बनाने के लिए किस्तों में मुहीय्या करवाई जाएगी जिसकी पहली किस्त इस योजना में आवेदन करने वाली पात्र महिलाओं को इस नवरात्रि की शुभ अवसर पर उपहार स्वरूप मिलने वाली है। पहली किस्त कितने रुपए की जारी की जाएगी एवं किस महिला को इस पहली किस्त का लाभ मिलेगा आइये इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं।
मोहन यादव देंगे लाडली बहनों को बड़ा उपहार
मध्य प्रदेश की लाडली बहनों की किस्मत लगातार चमक रही है। दरअसल जैसे कि देखा जा सकता है पिछले कुछ महीनों से लगातार एक के बाद एक लगे त्योहारों के चलते प्रदेश की मोहन सरकार की तरफ से महिलाओं को निरंतर लाभान्वित किया जा रहा है वहीं इस बार भी नवरात्रि के पावन अवसर पर मध्य प्रदेश की महिलाओं को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव लाडली बहना आवास योजना की पहली किस्त जारी करके लाभ पहुंचाएंगे। हालांकि अभी इसकी कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है।
इसे भी पढ़ें – मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारी 15 अप्रैल से शुरू करेंगे पोस्टकार्ड आंदोलन, देखें क्या है पूरा मामला और मांगें
कब और कितने की आएगी पहली किस्त
लाडली बहना आवास योजना की पहली किस्त जारी होने को लेकर यह संभावना लगाई जा रही है कि आगामी लोकसभा चुनाव से पहले नवरात्रि के अवसर पर CM डॉ मोहन यादव पात्र लाडली बहनों के बैंक खातों में लाडली बहना आवास योजना की पहली किस्त 25000 रुपए सिंगल क्लिक के माध्यम से जारी कर सकते है। यदि ऐसा होता है तो अब तक के त्यौहारी सीजन में महिलाओं को मिलने वाले उपहार में यह सबसे बड़ा उपहार होगा।
किन महिलाओं को मिलेगा पहली किस्त का लाभ?
लाडली बहना आवास योजना की पहली किस्त का लाभ केवल उन्हीं महिलाओं को मिलेगा जिन्होंने आवास निर्माण के लिए पूर्व में किसी सरकारी योजना का लाभ नहीं लिया होगा। इसके अलावा इस योजना का लाभ उन महिलाओं को भी मिलेगा जिनके नाम राज्य सरकार द्वारा जारी की गई लाडली बहना आवास योजना के अंतिम पात्रता सूची में मौजूद है।
इसे भी पढ़ें – मध्य प्रदेश की मोहन सरकार इन महिलाओं को दे रही है पक्का मकान, देखें क्या है पात्रता