MP News: मध्य प्रदेश में बिगड़ा मौसम, इन 9 जिलों में आंधी, बारिश और ओले गिरने का रेड अलर्ट हुआ जारी

MP News: अन्य राज्य सहित मध्य प्रदेश में भी आप बीते तीन दिनों से मौसम ने करवट ले ली है। अप्रैल के महीने में ही पड़ रही तेज गर्मी के बीच अचानक मौसम पलटा और आंधी तूफान के साथ लगातार तीन दिनों से बारिश देखने को मिल रही है। इसी बीच मौसम विभाग की तरफ से मध्य प्रदेश में मौसम का हाल अगले तीन दिनों तक बिगड़ा हुआ बताते हुए चिंता व्यक्त की गई है। 

मौसम विभाग में जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश में अगले तीन दिन यानी की 11, 12 और 13 अप्रैल तक मौसम के बहुत खराब रहने की पूरी संभावना है। वहीं राज्य के कई छोटे से लेकर बड़े हिस्सों में बुधवार 10 अप्रैल के दिन में तेज आंधी तूफान के साथ भारी बारिश दर्ज की गई। बता दें राजधानी भोपाल के साथ शाहजहांपुर में लोगों के घरों की छतों पर ओले भी गिरे। 

मध्य प्रदेश में फिर ली मौसम ने करवट  

मध्य प्रदेश में गर्मी अपनी विकराल रूप में आ चुकी थी जिसमें लोगों का रात और दिन में जीना बहुत मुश्किल हो रहा था। वही इस बीच मौसम ने अचानक करवट ली और प्रदेश में पिछले तीन दिनों में मौसम काफी नम पाया गया, यहां दिन में नमी और आधी रात में ठंड महसूस की गई जिसका कारण प्रदेश में पिछले तीन दिनों से चल रही ठंडी हवाएं और आंधी के साथ तेज बारिश है। 

9 जिलों के लिए जारी हुआ रेड अलर्ट  

मध्य प्रदेश में पिछले तीन दिनों से लगातार मौसम के बिगड़े हालात को देखते हुए मौसम विभाग की तरफ से प्रदेश के 9 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है जिसमें राजधानी भोपाल, सीहोर, बैतूल रायसेन, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, सिवनी, पांढुरना और बालाघाट जिले शामिल है। मौसम विभाग में इन जिलों में अगले तीन दिनों के लिए 60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से तेज आंधी चलने के साथ भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है।

इसे भी पढ़ें –  पुरानी पेंशन योजना को लेकर 85 लाख सरकारी कर्मचारी करेंगे आंदोलन, देखिए क्या है मांगे

मध्य प्रदेश के तीन जिलों के लिए जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट 

मध्य प्रदेश में मौसम विभाग ने 9 जिलों के लिए रेड अलर्ट और 3 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के इन तीन जिलों में जबलपुर, मंडला और विदिशा में तेज बारिश के साथ भारी मात्रा में ओले गिरने की आशंका मौसम विभाग द्वारा बताई गई है। बता दें प्रदेश में मौसम इतना ज्यादा खराब रहेगा कि यहां तेज बिजली भी गिर सकती है। 

बिगड़े मौसम से हुआ प्रदेश भर को नुकसान 

मध्य प्रदेश में बीते तीन दिनों से बिगड़े मौसम का दुष्ट प्रभाव प्रदेश भर पर देखने को मिल रहा है। लोगों के जान और माल दोनों की हानि हुई ह। वहीं बुधवार को दोपहर 3:00 बजे से शुरू हुई तेज बारिश से राजधानी भोपाल के कई क्षेत्रों में भारी नुकसान हुआ है। तेज बारिश से भोपाल की कोडिया सोसाइटी में गेहूं भीग गया। वहीं बैरागढ़ में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया था जिसका पंडाल तेज आंधी से उड़ गया, ठीक ऐसा ही छत्तीसगढ़ में हुआ वहां CM मोहन यादव की एक सभा का पंडाल तेज आंधी के कारण उड़ गया।

इसे भी पढ़ें –  मोहन यादव ने कर दिया बड़ा ऐलान, नवरात्रि पर मिलेगी लाडली बहना आवास योजना की पहली किस्त

Author

Leave a Comment

Your Website