MP News: DA में हुई 4% की वृद्धि, 8 महीने एरियर के साथ 1 अप्रैल को किया जाएगा DA का भुगतान 

MP News: मध्यप्रदेश के कर्मचारियों और पेंशनरों को प्रदेश की मोहन सरकार की तरफ से बड़ा उपहार मिला है। बता दें राज्य के 12 लाख कर्मचारी- पेंशनभोगी संगठन लंबे समय से महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में वृद्धि को लेकर सरकार से मांगे कर रहे थे पर सरकार की तरफ से उनकी मांगों को अनसुना करने से वह काफी नाराज थे लेकिन अब जाकर राज्य सरकार की तरफ से कर्मचारियों के DA (महंगाई भत्ते) में 4 फीसदी की बढ़ोतरी करने की घोषणा कर दी गई है। 

राज्य के 7.5 लाख कर्मचारी और 4.5 लाख पेंशनभोगी राज्य सरकार से DA में 8 फीसदी की बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं जिसको लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन भी सौंपा था। वहीं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज शुक्रवार को एक अधिसूचना जारी करते हुए कर्मचारियों के DA में 4 फीसदी की बढ़ोतरी करने का आदेश जारी किया है और विभाग को निर्देश दिए हैं की प्रदेश में 1 जुलाई 2023 से 4 फीसदी बड़ा हुआ महंगाई भत्ता लागू किया जाएगा। 

DA में 4% वृद्धि का हुआ एलान  

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा आज शुक्रवार को एक अधिसूचना जारी करते हुए यह घोषणा की गई कि राज्य के 7.5 लाख कर्मचारियों और 4.5 लाख पेंशनरों को 4 फीसदी बड़े हुए DA का लाभ उपलब्ध कराया जाएगा। कर्मचारियों को वर्तमान में 42 फीसदी DA का भुगतान किया जा रहा था जिसको अब 4 फीसदी से बढ़ाकर 42 फीसदी से 46 फीसदी कर दिया गया है। 

1 अप्रैल को किया जाएगा DA का भुगतान 

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा राज्य के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फ़ीसदी की वृद्धि को लेकर जारी अधिसूचना के मुताबिक कर्मचारियों को 7वें वेतनमान के तहत 1 जुलाई 2023 से 46 फीसदी DA को लागू किया जाएगा साथ ही कर्मचारियों को अगले माह 1 अप्रैल 2024 को बड़े हुए DA और वेतन का भुगतान किया जाएगा। इसके साथ ही बड़े हुए DA से कर्मचारियों की सैलरी में भी बड़ा उछाल देखने को मिलेगा। 

इसे भी पढ़ें –  मोहन यादव ने महिलाओं को दी बड़ी खुशखबरी कहा – हमारे पास पैसे की कमी नहीं, हर योजना की होगी मांग पूरी

कर्मचारी कर रहे थे 8% DA में वृद्धि की मांग  

लंबे समय के इंतजार के बाद अब जाकर राज्य के कर्मचारियों के DA में 4 फीसदी की वृद्धि की गई है, पर कर्मचारी इस वृद्धि से शायद पूरी तरह से संतुष्ट नहीं है क्योंकि उन्होंने राज्य सरकार से मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा था जिसमें केंद्रीय कर्मचारियों के समान DA करने यानी कि DA में 8 फीसदी की बढ़ोतरी की मांग की गई थी वहीं कम मोहन यादव ने दिए में वृद्धि की घोषणा करते हुए कहा कि इस मुश्किल समय में भी दिए में वृद्धि का प्रयास किया गया आने वाले समय में इसमें और वृद्धि की जाएगी।

Author

Leave a Comment

Your Website