लाड़ली बहनों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी की खबर निकल कर आई है क्योंकि उन्हें सरकार की तरफ से होली के त्योहार पर बड़ा उपहार मिलने वाला है। जैसा कि आप जानते हैं होली के त्यौहार में अब सिर्फ 10 दिन का समय बचा है ऐसे में सरकार ने महिलाओं को बड़ा उपहार देने की तैयारी कर ली है। बता दे उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश की महिलाओं को होली के अवसर पर फ्री में रसोई गैस सिलेंडर देने की घोषणा की है।
भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने योजना के अंतर्गत 1.75 करोड़ पात्र लाभार्थी महिलाओं को मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर रिफिल करने की शुरुआत की थी।
वहीं इस योजना के तहत सरकार ने उत्तर प्रदेश राज्य के प्रत्येक वर्ग को साल में दो बार मुफ्त में LPG गैस सिलेंडर प्रदान करने की सुविधा भी उपलब्ध कराई है। इसी सुविधा के तहत पिछले साल दिवाली के अवसर पर सरकार की तरफ से मुफ्त LPG गैस सिलेंडर वितरण किए गए थे।
होली पर मिलेगा मुफ्त सिलेंडर
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की तरफ से होली के अवसर पर राज्य की उज्जवला योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थी महिलाओं को मुफ्त में घरेलू LPG सिलेंडर उपलब्ध कराए जाएंगे। पीएम उज्जवला योजना के तहत राज्य की 1.75 करोड़ लाभार्थी महिलाओं को साल में दो बार मुफ्त LPG सिलेंडर रिफिल किए जाते है, वहीं पहला सिलेंडर दिवाली के समय महिलाओं को प्राप्त हुआ था और दूसरा होली के अवसर पर सरकार देने वाली है।
प्रति सिलेंडर 300 रूपये सब्सिडी
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत राज्य सरकार की तरफ से लगभग 9 करोड़ से अधिक महिलाओं को मुफ्त में घरेलू गैस सिलेंडर के कनेक्शन उपलब्ध कराए जा चुके हैं। वहीं इस योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को सरकार की तरफ से सिलेंडर रिफिल करने के दौरान ₹300 की सब्सिडी भी उपलब्ध कराई जाती है। पहले सब्सिडी की राशि ₹200 थी जिसको पिछली साल ₹100 बढ़कर ₹300 प्रति सिलेंडर किया गया है। अब महिलाओं को सिलेंडर रिफिल करवाने पर ₹300 की सब्सिडी भी प्राप्त होती है।
इसे भी पढ़ें – MP News: DA में हुई 4% की वृद्धि, 8 महीने एरियर के साथ 1 अप्रैल को किया जाएगा DA का भुगतान
मुफ्त सिलेंडर लेने के लिए आज ही करें यह काम
उत्तर प्रदेश राज्य सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत होली के अवसर पर मुफ्त में लाभार्थी महिलाओं को घरेलू LPG सिलेंडर उपहार स्वरूप दिए जाएंगे। यदि महिलाएं मुफ्त गैस सिलेंडर का लाभ प्राप्त करना चाहती हैं तो आज ही समय रहते अपने बैंक अकाउंट को अपने आधार से लिंक कराएं जिसके बाद ही वह मुफ्त गैस सिलेंडर का लाभ उठा पाएंगी।