यदि आप एक केंद्रीय या राज्य सरकार के सरकारी कर्मचारी है या आपका कोई करीबी संबंधी सरकारी कर्मचारी या पेंशन धारक है तो आपके लिए आज हम एक बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आए हैं। बता दें लोकसभा चुनाव के बीच भारत सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को एक बहुत बड़ा लाभ उपलब्ध कराया है जिससे कर्मचारियों और पेंशनरों के सारे काम बहुत ही आसान और सुविधाजनक हो जाएंगे।
दरअसल भारत सरकार ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के साथ मिलकर सरकारी कर्मचारी और पेंशनरों के लिए एक पोर्टल लॉन्च किया है जिसके माध्यम से कर्मचारियों और पेंशनरों को लाभ उपलब्ध कराया जाएगा। सरकार ने इस पोर्टल का नाम ‘एकीकृत पेंशनर पोर्टल’ (इंटीग्रेटेड पेंशन प्लेटफॉर्म) रखा है। यह पोर्टल कुल पांच बैंकों की पेंशन प्रक्रिया और पेंशन सर्विसेज को एक साथ एक ही जगह पर इकट्ठा रखता है।
कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए लांच हुआ पोर्टल
देश के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को बड़ा लाभ पहुंचाने के लिए भारत सरकार ने लोकसभा चुनाव के बीच उन्हें एक बड़ा उपहार देते हुए एकीकृत पेंशनर पोर्टल को लांच किया है जिसमें पांच बैंकों की पेंशन प्रक्रिया और पेमेंट सर्विसेज की जानकारी एक ही जगह पर इकट्ठा की जाएगी। बता दें सरकार ने यह निर्णय पेंशन सर्विसेज को डिजिटल बनाने और देश के करोड़ों पेंशनरों के जीवन को आसान बनाने के लिए लिया है।
क्या है एकीकृत पेंशनर पोर्टल?
‘एकीकृत पेंशनर पोर्टल’ (इंटीग्रेटेड पेंशन प्लेटफार्म) को सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए बनाया गया है। इस पोर्टल को बनाने का मुख्य उद्देश्य पेंशन से संबंधित सभी सर्विसेज में पारदर्शिता (ट्रांसपेरेंसी) और दक्षता (एफिशिएंसी) लाकर सभी दस्तावेजों और सर्विसेज को डिजिटल करके उन्हें सुरक्षित करना है।
इसमें पेंशन से जुड़े सभी विवरणों दर्ज किया जा सकते हैं और साथ ही इसमें रिटायर होने वाले कर्मचारियों को उनकी पेंशन की स्वीकृति के लिए ईमेल या एसएमएस के जरिए इस पोर्टल के माध्यम से सूचित भी किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें – मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लाडली बहनों को पैसे ट्रांसफर कर कही बड़ी बात, देखें ये आधिकारिक बयान
पेंशनरों को सारी जानकारी प्राप्त होगी एक ही जगह पर
सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को पेंशन से जुड़ी सारी जानकारी इस एकीकृत पेंशनर पोर्टल पर ही प्राप्त हो जाएगी। एकीकृत पेंशनर पोर्टल एकमात्र ऐसा पोर्टल है जहां पर कर्मचारियों और पेंशनरों को सारी जानकारी प्राप्त करने के लिए कही जाना नहीं पड़ेगा उन्हें एक ही जगह पर सारी जानकारी प्राप्त हो सकेगी जैसे पेंशन पर्ची, देय व प्राप्त राशि का विवरण, लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की तारीख व फॉर्म-16 आदि।