कर्मचारियों को मिली चुनाव से पहले लगातार छुट्टियां, देखें सरकारी कैलेंडर के अनुसार अवकाश के दिन  

सरकार द्वारा बीते कुछ दिन पहले जारी निर्देश के अनुसार कर्मचारियों को आगामी लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता के बीच किसी भी तरह की कोई छुट्टी लेने पर रोक लगा दी जाने के निर्देश जारी किए गए थे इसके बाद से लग रहा था कि शायद कर्मचारियों को लगातार छुट्टी का लाभ नहीं मिल पाएगा पर उन्हें इस बार अप्रैल के महीने में लगातार लंबी छुट्टियों का आनंद मिलने वाला है। 

कर्मचारियों को मिलेगा बंपर छुट्टियों का लाभ  

सरकारी कर्मचारियों को समर वेकेशन बनाने का अच्छा मौका मिला है। दरअसल राज्य सरकार द्वारा बीते कुछ दिन पहले कर्मचारियों को निर्देश दिए गए थे कि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के बीच और वोटिंग के दौरान कर्मचारियों को किसी तरह की कोई छुट्टी नहीं मिलेगी पर सरकारी कर्मचारियों को अप्रैल माह की शुरुआत में ही लगातार एक के बाद एक लंबी छुट्टियां का आनंद मिलने वाला है जिसको लेकर कर्मचारियों के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। 

कर्मचारियों को मिलेंगी 13 छुट्टियां  

सरकारी कर्मचारियों को आगामी लोकसभा चुनाव से पहले ही लगातार 13 छुट्टियों का लाभ मिलने वाला है। बता दें कर्मचारियों को यह छुट्टियां सरकारी अवकाश कैलेंडर के अनुसार ही मिलने वाली है। कर्मचारियों को अप्रैल के महीने में मिलने वाले चार शनिवार, चार रविवार के अवकाश को और 5 सरकारी छुट्टियों को मिलाकर कुल 13 छुट्टियां का लाभ मिलेगा। 

कर्मचारी कर रहे दो दिन की छुट्टी की जुगाड़  

सरकारी कर्मचारियों को 6 अप्रैल से लगातार छुट्टियां का आनंद मिलने वाला है बाकी सिर्फ दो दिन ही उनको काम करना पड़ेगा। हालांकि कर्मचारी हर जतन लगा रहे हैं कि इन दो दोनों के काम को भी छुट्टी के दिन में बदलने की। दरअसल 8 अप्रैल सोमवार और 12 अप्रैल शुक्रवार को वर्किंग डे है इसलिए सभी सरकारी कार्यालय खुले रहेंगे पर यह तो कर्मचारी भी जानते हैं कि लगातार अवकाश के बीच दो दिन का काम आखिर कौन करेगा वह भी तब जब देश भर में लगी आचार संहिता के कारण सभी कामकाज रुके पड़े हैं।

इसे भी पढ़ें –  11वीं किश्त जारी होने से पहले जरूर करवा लें यह काम, वरना हो जाएगी बड़ी मुसीबत

कर्मचारियों को इन दिनों पर मिलेंगी छुट्टियां  

  •  6 अप्रैल शनिवार 
  •  7 अप्रैल रविवार 
  •  9 अप्रैल गुड़ी पड़वा 
  •  10 अप्रैल चेती चाँद 
  •  11 अप्रैल ईद उल फितर 
  •  13 अप्रैल शनिवार  
  •  14 अप्रैल रविवार 
  •  17 अप्रैल रामनवमी 
  •  20 अप्रैल शनिवार 
  •  21 अप्रैल रविवार 
  •  22 अप्रैल हारेश्वर जयंती

इसे भी पढ़ें –  मध्य प्रदेश में प्रॉपर्टी खरीदना हुआ बहुत मुश्किल, इन लोकेशन पर प्रॉपर्टी के दामों ने छुए आसमान

Author

Leave a Comment

Your Website