CM Ladli Behna Yojana: लाडली बहना योजना के तहत प्रदेश की 1.29 करोड़ लाभार्थी महिलाओं को जल्द ही 11वीं किस्त का लाभ मिलने वाला है। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश की महिलाओं को मिलने वाली इस 11वीं किस्त की तारीख़ में इस बार काफी बदलाव देखने को मिलेगा। वहीं इस योजना के अंतर्गत 1.29 करोड़ महिलाओं को 10 किस्तें सफलतापूर्वक प्रदान की जा चुकी हैं।
बता दें अब आने वाली लाडली बहना योजना की 11वीं किस्त का लाभ लेने के लिए महिलाओं को कुछ जरूरी काम करवाने होंगे जिसके बाद ही वह राज्य सरकार द्वारा संचालित इस योजना की 11वीं किस्त का लाभ उठाने के पात्र होंगी और यदि महिलाएं यह जरूर काम नहीं करवाती है तो उन्हें इस योजना से अपात्र घोषित करते हुए योजना के लाभ से वंचित कर दिया जाएगा।
महिलाएं जरूर करवा ले यह काम
राज्य की मोहन सरकार द्वारा लंबे समय से संचालित लाडली बहना योजना के तहत प्रदेश की 1.29 करोड़ महिलाओं को प्रतिमाह 1250 रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्राप्त होती है। वहीं आने वाले कुछ ही दिनों में महिलाओं को इस योजना की 11वीं किस्त का लाभ प्राप्त होने वाला है। 11वीं किस्त का लाभ प्राप्त करने के लिए महिलाएं यह काम जरूर करवा लें :
- ई–केवाईसी है ज़रूरी – लाडली बहना योजना की पात्रता अनुसार महिलाओं का उनके बैंक अकाउंट से आधार ई-केवाईसी होना जरूरी है यदि किसी महिला का ई-केवाईसी अब तक नहीं हुआ है तो वह 11वीं किस्त जारी होने से पहले यह काम जरूर करवा लें।
- डीबीटी चालू रखें – लाडली बहना योजना का लाभ निरंतर उठाने के लिए महिलाओं के बैंक अकाउंट की DBT चालू होना आवश्यक है क्योंकि राज्य सरकार द्वारा किस्त की राशि को DBT के माध्यम से ही महिलाओं के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है।
- मिनिमम बैलेंस मेंटेन रखें – 11वीं किसका लाभ प्राप्त करने के लिए महिलाओं के लिंक बैंक अकाउंट का मिनिमम बैलेंस को मेंटेन होना जरूरी है तभी उनके खाते में लाडली बहना योजना की 11वीं किस्त 1250 रुपए की जारी की जाएगी।
- SMS नोटिफिकेशन प्राप्त करें – लाडली बहना योजना की आवेदन प्रक्रिया के दौरान महिलाओं ने अपने जिस मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किया था उस मोबाइल नंबर को चालू रखें योजना की अगली किस्त जारी होने के दौरान SMS नोटिफिकेशन प्राप्त करने के लिए।
11वीं किस्त की तारीख में हुआ बड़ा फेरबदल
लाडली बहना योजना के तहत जारी होने वाली आगामी 11वीं किस्त की तारीख में अबकी बार बड़ा फेरबदल किया गया है। दरअसल मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने हाल ही में ट्विटर के माध्यम से यह सूचना जारी करते हुए कहा है की लाडली बहना योजना की 11वीं किस्त की राशि 10 अप्रैल की जगह 5 दिन पहले यानी की 5 अप्रैल को महिलाओं के खाते में डाली जाएगी।
इसे भी पढ़ें – देखिए क्या है बड़ी वजह की 5 अप्रैल को देना पड़ रहा है लाडली बहनों को 11वीं किस्त