NTPC में निकली बंपर भर्ती: पढ़ाई पूरी करके एक सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका निकल कर आया है। दरअसल NTPC ग्रीन एनर्जी लिमिटेड द्वारा एग्जीक्यूटिव के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक BE और BTec पास इच्छुक अभियार्थी अपनी योग्यता अनुसार निर्धारित पदों में आवेदन कर सकते हैं।
नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (NTPC) ग्रीन एनर्जी लिमिटेड में कुल 63 पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की गई है। वहीं NTPC ग्रीन एनर्जी लिमिटेड द्वारा आवेदन प्रक्रिया 21 मार्च से आरंभ हो चुकी है निर्धारित पदों पर भर्ती के लिए योग्यता क्या रहेगी एवं सैलरी व आवेदन प्रक्रिया से संबंधित जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार में बताई गई है।
आवेदन के लिए अंतिम तिथि
NTPC द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 मार्च 2024 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक अभ्यार्थियों aके पास अंतिम 13 अप्रैल 2024 तक का समय रहेगा आवेदन करने के लिए ध्यान रहे तय तारीख के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता
NTPC द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक भर्ती के लिए उम्मीदवारों का BE, BTec या CA में 60% नंबरों से पास होना अनिवार्य है तभी वह भर्ती के लिए योग्य रहेंगे।
भर्ती के लिए आयु सीमा
- न्यूनतम आयु – 21 वर्ष
- अधिकतम आयु – 30 वर्ष
नोट: NTPC द्वारा आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट उपलब्ध कराई जाएगी।
कुल पद संख्या – NTPC द्वारा सिविल इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, आईटी ब्रांच के इंजीनियर, HR, फाइनेंस, एसडीएम के साथ कोऑपरेटिव कम्युनिकेशन के कुल 63 पदों पर विभाग द्वारा भर्ती की जाएगी।
सैलरी – NTPC के विभिन्न पदों के अनुसार सैलरी निर्धारित रहेगी जिसमें अनुमानित सैलरी प्रतिमाह 83 हजार रुपए है।
आवेदन शुल्क
- जनरल/ OBC/ EWS – ₹500
- SC/ ST/ दिव्यांग/ महिला उम्मीदवार – 0
इसे भी पढ़ें – मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मुश्किलें बढ़ीं, कोर्ट ने जारी किया जमानती वारंट
भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया
- NTPC के निर्धारित पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को सबसे पहले NTPC की आधिकारिक वेबसाइट ntpcrel.co.in पर जाना होगा।
- अब वेबसाइट के होम पेज पर करियर के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपको वहां पर फ्रेश कैंडिडेट के तौर पर पहले खुद को रजिस्टर करना होगा जिसके बाद आपको वहां पर लॉगिन करना होगा।
- आपके सामने NTPC भर्ती का आवेदन फार्म आएगा जिसको मांगी गई जानकारी के अनुसार भरते हुए आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- आवेदन फॉर्म सफलतापूर्वक भरने के बाद ऑनलाइन नेट बैंकिंग के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करते हुए सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करके फॉर्म को सबमिट करें।
इसे भी पढ़ें – 11वीं किश्त जारी होने से पहले जरूर करवा लें यह काम, वरना हो जाएगी बड़ी मुसीबत