मध्य प्रदेश की लाडली बहनों को इस बार 10 अप्रैल का इंतजार नहीं करना होगा क्योंकि इस बार सीएम मोहन यादव 5 अप्रैल को ही 11वीं किस्त की राशि सभी 1 करोड़ 29 लाख महिलाओं को हस्तांतरित करने जा रहे हैं। हालाकि इस बार 5 दिन पहले ही महिलाओं को 11वीं किस्त की राशि देने की बड़ी वजह है जिसे आज हम यहां जानेंगे।
इसके पहले भी समय से पहले दी गई किस्त
जैसा कि आप सभी को पता है कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने लाडली बहना योजना की शुरुआत की थी और राज्य की महिलाएं शिवराज सिंह चौहान जी को भैया कहकर संबोधित करती थी। तो शिवराज सिंह चौहान जी के कार्यकाल से ही किसी विषेश अवसर पर लाडली बहनों को समय से पहले योजना की किस्त दी जाती थी। और इसकी शुरआत पिछले वर्ष राखी के त्यौहार से हुई थी। लेकिन इस बार मामला कुछ अलग है।
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले भी आचार संहिता के चलते महिलाओं को समय से पहले योजना की राशि दी गई थी और हाल ही में नए मुख्यमंत्री मोहन यादव जी ने भी महाशिवरात्रि और होली के पर्व के चलते 10वीं किस्त की राशि समय से पहले हस्तांतरित की ताकि महिलाओं को होली और महाशिवरात्रि के खर्चे अपनी जेब से न करना पड़े। लेकिन इस बार 11वीं किस्त के दौरान और आस पास किसी भी तरह का त्यौहार नहीं है तो आखिर क्यों समय से पहले किस्त आवंटित की जा रही है? यह सवाल आज सभी महिलाओं और प्रदेश के नागरिक के मन में है।
लोकसभा चुनाव के चलते समय से पहले 11वीं किस्त
लाडली बहना योजना 11वीं किस्त की राशि समय से पहले दिए जानें का कारण लोकसभा चुनाव है। मध्य प्रदेश में बीते 16 मार्च से आम चुनावों की आचार संहिता लागू है। देश में लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से 1 जून तक होंगे। और मध्य प्रदेश में कुल 4 चरणों में चुनाव होने जा रहे हैं। जिसमें पहला चरण 19 अप्रैल को होगा। और यही एक कारण है कि 11वीं किस्त की राशि समय से पहले महिलाओं को दी जा रही है।
यह भी पढ़ें – MP News: मध्य प्रदेश सरकार ने एक बार फिर बदला स्कूलों का समय, साथ ही सीएम मोहन यादव ने दिए सख्त निर्देश
मध्य प्रदेश में होंगे 4 चरणों में चुनाव
मध्य प्रदेश में कुल 29 लोकसभा सीट हैं। और इन लोकसभा सीटों पर 4 चरणों में चुनाव होने जा रहे हैं। जिसमें पहला चरण 19 अप्रैल को होगा जिसमें सीधी, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा, शहडोल में चुनाव होंगे। दूसरा चरण 26 अप्रैल को शुरु होगा जिसमें टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, बैतूल, होशंगाबाद में चुनाव होंगे।
मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव का तीसरा चरण 7 मई को होगा जिसमें मुरैना, ग्वालियर, दमोह, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ में चुनाव होंगे। और अंतिम चौथा चरण 13 मई को शुरु होगा जिसमें देवास, उज्जैन, इंदौर, रतलाम, धार, मंदसौर, खरगोन और खंडवामें चुनाव होंगे।
यह भी पढ़ें – CM Ladli Bahne Yojana: 5 अप्रैल को सिर्फ इन्हीं लाडली बहनों को मिलेगी 11वीं किस्त, देखें क्या-क्या हुए बदलाव