मध्य प्रदेश में 1 अप्रैल से नए शैक्षणिक सत्र के अनुसार स्कूल फिर से खुलने जा रहे हैं लेकिन बढ़ते तापमान को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने इस संबंध में अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है।
जैसे-जैसे नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत हो रही है वैसे ही बढती गर्मी को लेकर पेरेंट्स ने अप्रैल में क्लास शुरू करने को लेकर चिंता जताई है। बढ़ते तापमान को देखते हुए तथा स्कूल शिक्षा विभाग की दुविधा को दूर करने के लिए प्रदेश सरकार ने स्कूल की समय सीमा में परिवर्तन करने का फैसला लिया है।
यह आदेश प्रदेश के सभी शासकीय तथा अशासकीय स्कूलों में लागू होगा अब सभी स्कूलों के समय में बदल गया है इसके लिए सरकार ने आदेश जारी कर दी है जिसके अनुसार स्कूल का समय अब सुबह 7:30 से 12:30 तक नियत की है। शहर के बढ़ते तापमान को देखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है जिसे स्कूल तथा छात्रों को थोड़ी राहत मिली है।
मध्यप्रदेश के विभिन्न शहरो में आदेश जारी
प्रदेश के कई शहरों में यह आदेश जारी हुआ है चलिए जानते हैं कि यह आदेश क्या है सत्र की शुरुआत के साथ साथ प्रदेश में तापमान में भी वृद्धि हुई है इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है आदेश के अनुसार अब सभी शासकीय अशासकीय स्कूलों का समय बदल गया हैं। बढ़ते तापमान के कारण छात्र के स्वास्थ्य में कोई प्रभाव न पडे इस बात का ध्यान रखते हुए छात्र हित में यह निर्णय लिया इसके अनुसार अब समस्त शासकीय तथा अशासकीय स्कूलों का समय सुबह 7:30 से लेकर 12:30 तक कर दिया गया है। यह आदेश समस्त प्रकार के शैक्षिणिक संस्थानों पर लागू होगा।
यह भी पढ़ें – MP News: मध्य प्रदेश सरकार ने दिए निर्देश, मंडी में गेहूं सफाई का देना होगा इतना खर्चा इसके बाद ही मिलेगा बोनस
सीएम मोहन यादव ने प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर दिए निर्देश
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने प्राइवेट स्कूलों की मनमानी को लेकर भी सख्त निर्देश दिए हैं। जैसा की आप सभी को पता है की प्राइवेट स्कूलों में किताब, ड्रेस कोड, फीस आदि के लिए अभिभावकों पर दबाव बनाया जाता था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाए गए हैं। मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग ने भी सभी जिला कलेक्टरों को इस बारे में जानकारी देते हुए पत्र जारी किया।
यह भी पढ़ें – 11वीं किस्त को लेकर सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट, लाडली बहनों सहित युवाओं ने दिखाया गुस्सा