पीएम कुसुम योजना: किसानों को लाभ पहुंचाने और कृषि में सहायता करने के लिए केंद्र सहित विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा अनेकों योजनाएं चलाई जा रही है। इन्हीं विभिन्न योजनाओं में से एक है प्रधानमंत्री कुसुम योजना। इस योजना को केंद्र सरकार द्वारा किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए आरंभ किया गया है। प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत देश के किसानों को सोलर पंप लगवाने पर 90% तक की सब्सिडी उपलब्ध कराई जाती है वहीं बाकी 10% सब्सिडी का भुगतान किसानों को खुद करना रहता है।
प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत विभिन्न राज्यों के किसानों को कृषि के दौरान सिंचाई के लिए सौर ऊर्जा से चलने वाले सोलर पंप लगवाने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार की तरफ से सब्सिडी प्रदान की जाती है। पीएम कुसुम योजना के तहत किसी भी राज्य के किसान योजना का लाभ ले सकते हैं। पीएम किसान योजना क्या आवेदन प्रक्रिया क्या रहेगी लिए जानते हैं।
पीएम कुसुम योजना का उद्देश्य
केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री कुसुम योजना को आरंभ करने का मुख्य उद्देश्य किसानों को बिजली उत्पादन के लिए सौर ऊर्जा को संचालित करना और कृषि पंप को स्थापित करने के लिए किसानों को प्रोत्साहित करना है ताकि किसानों को सिंचाई के लिए बिजली या डीजल पर निर्भर न रहना पड़े।
पीएम कुसुम योजना के लिए आवेदन शुरू
प्रधानमंत्री कुसुम योजना के अंतर्गत किसी भी राज्य के किसान आवेदन कर सकते हैं। वही बता दें पीएम कुसुम योजना को भारत के विभिन्न राज्य में आरंभ किया जा चुका है। मुफ्त सोलर पंप लगवाने के लिए किसी भी राज्य की इच्छुक किसान आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या हमारे द्वारा बताए गए आसान स्टेप्स के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – CM Ladli Behna Yojana: 1.29 करोड़ लाडली बहनों को 9 दिन बाद मिलेगी 12वीं किस्त, एक साल होगा पूरा
पीएम कुसुम योजना की आवेदन प्रक्रिया
- प्रधानमंत्री कुसुम योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले पीएम कुसुम योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- अब वेबसाइट पर होम पेज पर आपको पीएम कुसुम योजना के लिए पंजीकरण का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।
- पंजीकरण के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको पीएम कुसुम योजना का आवेदन फार्म प्राप्त होगा उसको ध्यान पूर्वक पढ़े।
- अब आवेदन फार्म को पूछी गई जानकारी के अनुसार सही-सही भरें।
- आवश्यक जानकारी दर्ज करने के बाद अपने सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को स्कैन करते हुए आवेदन फार्म के साथ अटैच करें और सबमिट पर क्लिक करके फॉर्म को सबमिट करें।
इसे भी पढ़ें – Bed-DElEd करने वाले शिक्षक को मिली खुशखबरी, कोर्ट का आदेश जारी अब सबको मिलेगी सरकारी नौकरी