मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव जी ने गेंहू के किसानों को प्रति क्विंटल 125 रुपए बोनस देने का ऐलान किया था और किसानों को सरकारी खरीद पर बोनस का लाभ मिलेगा लेकिन दूसरी तरफ अगर कोई किसान भाई गेहूं को साफ करके नहीं लाते हैं तो उन्हें खरीद केंद्र पर सफाई का खर्चा देना होगा।
मध्य प्रदेश के किसानों को सफाई का देना होगा खर्चा
दरअसल मध्य प्रदेश में धान खरीद पर अव्यवस्था सामने आई और जबलपुर में धान खरीद पर घोटाला सामने आया और इसी वजह से जबलपुर जिला प्रशासन गेहूं खरीद पर कोई भी जोखिम नहीं लेना चाहता है। और इसी वजह से किसानों से अपील भी की गई है कि अपने-अपने घरों से गेहूं को छान कर/साफ करके लाया जाए। और अगर किसान भाईयों के द्वारा गेहूं की सफाई करके नहीं लाया जाता है तो खरीद केंद्र पर सफाई करानी होगी और सफाई का पूरा खर्चा किसानों को वहन करना होगा।
गेंहू की क्वालिटी को लेकर प्रशासन का आदेश
जबलपुर जिला प्रशासन/जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना ने यह स्पष्ट आदेश दिए हैं कि गेंहू की क्वालिटी को लेकर बिलकुल भी समझोता नहीं किया जाएगा। और किसानों को भी विशेष हिदायत दी जाती है कि अपने-अपने घरों से गेहूं को छान कर/साफ कर के खरीद केन्द्र पर लाया जाए।
प्रति बोरा 20 रुपए होगा खर्चा
जिला प्रशासन के अनुसार किसानों द्वारा साफ सुथरा गेहूं न लाने की दशा में उपार्जन केंद्र पर मशीन द्वारा सफाई की जाएगी जिसका खर्चा किसानों को देना होगा। जिसमें प्रति बोरा 5 रुपए से लेकर 20 रुपए तक का खर्चा आएगा। हालाकि उपार्जन केन्द्र को यह स्पष्ट आदेश दिए गए हैं कि गेहूं की सफाई अनुसार उपार्जन केंद्र सफाई का दाम तय कर सकते हैं। और इसके लिए किसानों को पावती भी दी जाएगी।
जिला प्रशासन ने यह स्पष्ट कहा कि उपार्जन केन्द्र पर केवल साफ सुथरा गेहूं खरीदा जाएगा। और अगर किसान भाईयों द्वारा साफ गेहूं नही लाया जाता है तो उपार्जन केन्द्र पर गेहूं साफ करने की मशीन लगाई जाएगी और गेहूं को साफ करके खरीदा जाएगा। लेकिन सफाई का खर्चा किसानों को देना होगा। लेकिन अगर आप इस पचड़ से बचना चाहते हैं तो आपको घर से ही छना हुआ साफ गेहूं उपार्जन केंद्र पर लाने की सलाह दी जाती है।
यह भी पढ़ें – CM Ladli Bahna Yojana: 11वीं किस्त से पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दिया संदेश, महिलाओं के लिए जानना है बेहद जरूरी
समर्थन मूल्य के साथ किसानों को मिलेगा बोनस
मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने राज्य के किसानों को गेहूं की सरकारी खरीद पर बोनस देने का वादा किया। जिसमें गेहूं का समर्थन मूल्य 2275 रुपए होगा और इसमें प्रति क्विंटल 125 रुपए बोनस के रूप में अतिरिक्त दिए जाएंगे। जिससे राज्य के किसानों को प्रति क्विंटल 2400 रुपए का लाभ होगा। हालाकि मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने विधानसभा चुनाव के पहले किसानों से वादा किया था और मोदी की गारंटी भी थी कि किसानों को 2700 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं पर समर्थन मूल्य दिया जाएगा। लेकिन वर्तमान में 2400 रुपए प्रति क्विंटल का लाभ किसानों को मिलेगा।
यह भी पढ़ें – PM Surya Ghar Yojana 2024: मोदी सरकार दे रही है 78 हजार रुपये सब्सिडी, यहां से करें ऑनलाइन आवेदन