MP News: महाकाल मंदिर में भस्म आरती के दौरान लगी आग, पुजारी सहित 13 लोग झुलसे

दुनिया की विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर में सोमवार की सुबह भस्म आरती के दौरान गर्भगृह में आग लग गई यह आग उस समय लगी जब गर्भगृह में भस्म आरती चल रही थी। इस हादसे में पुजारी सहित 13 लोगों के झुलसने की खबर सामने आ रही है।

आग लगने की वजह आई सामने 

मध्यप्रदेश उज्जैन के महाकाल मंदिर में सुबह होली के पावन अवसर पर मंदिर में हजारों श्रद्धालु महाकाल के साथ होली मनाने मंदिर में मौजूद थे उसी दौरान वहां पूजा कर रहे है पुजारी संजीव पर पीछे से किसी ने गुलाल डाल दिया। गुलाल दीपक पर गिरा जिससे गुलाल में केमिकल होने की वजह से आग भड़क गई।

सबसे बड़ी दिक्कत तब हो गई जब गर्भगृह की चांदी की दीवार को रंग-गुलाल से बचाने के लिए हां फ्लैक्स लगाए गए थे उनमें भी आग फैल गई कुछ लोगों ने अग्निशामकों की मदद से आग पर काबू पाया। लेकिन, तब तक गर्भगृह में मौजूद आरती कर रहे संजीव पुजारी, विकास, मनोज, सेवाधारी आनंद कमल जोशी समेत 13 लोग झुलस गए।

हादसे के समय मंदिर में था सीएम का बेटा 

मध्यप्रदेश उज्जैन के महाकाल मंदिर में जब आज आग लगी तो वहां हादसे में समय मंदिर में हजारों लोग मौजूद थे, इनके साथ साथ मप्र के मुख्यमंत्री मोहन यादव के बेटे वैभव यादव भी हादसे के समय मंदिर में ही थे। बाबा महाकाल की कृपा रही कि आग पर समय रहते काबू पा लिया गया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

हादसे के तुरंत बाद वहां सभी अधिकारी पहुंचे और हादसे की जांच की उज्जैन कलेक्टर नीरज सिंह ने बताया कि सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। खबर के मुताबिक किसी को गंभीर चोट नहीं पहुंची है सभी स्टेबल हैं। मामले की मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिए हैं। कमेटी तीन दिन में जांच कर रिपोर्ट दी सौंपेगी। 

इसे भी पढ़ें –  2 करोड़ महिलाओं को मिला होली गिफ्ट, साथ में एक गैस सिलेंडर बिलकुल फ्री, आप भी करें अप्लाई

Author

Leave a Comment

Your Website