प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब परिवार के लोगों को पक्का मकान बनाने हेतु आर्थिक सहायता दी जाती है। इसके लिए कोई भी उम्मीदवार ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देश्य गरीब परिवार के लोगों को पक्का मकान प्रदान करना है। ताकि गरीब परिवार के लोग भी पक्के घर में जीवन यापन कर सकें। इस योजना के तहत पूरे देश में कई लोगों को आवास योजना का लाभ मिल चुका है।
प्रधानमंत्री आवास योजना 2024 में इन्हें मिलेगा लाभ
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जो कोई भी उम्मीदवार आवास योजना का लाभ लेना चाहते हैं। उनको सबसे पहले योजना के नियम और शर्तों को जानना बहुत जरूरी है। इसके लिए सबसे पहले व्यक्ति को भारत का मूल निवासी होना बहुत जरूरी है। यदि आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक है तो ही आप प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। जो परिवार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं। उनको आवास योजना का लाभ दिया जाएगा।
आवेदक के परिवार में कोई भी सदस्य आयकर दाता ना हो, जिन परिवार के लोगों की सरकारी नौकरी में कार्यरत हैं। ऐसे परिवार के लोगों को भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा। जो महिला विधवा, तलाकशुदा एवं दिव्यांग होगी, उस महिला को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाएगा। इसके अलावा जो परिवार बहुत ही गरीब होगा और उसके पास रहने के लिए पक्का आवास नहीं होगा। ऐसे परिवारों को भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री आवास योजना 2024 के लिए महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट
- उम्मीदवार का आधार कार्ड
- उम्मीदवार का बैंक खाता नंबर
- उम्मीदवार का पैन कार्ड
- उम्मीदवार का मूल निवास प्रमाण पत्र
- उम्मीदवार का एक्टिव मोबाइल नंबर
- उम्मीदवार का पासपोर्ट साइज फोटो
- उम्मीदवार का बीपीएल राशन कार्ड
यह भी पढ़ें – Holi Gift: 2 करोड़ महिलाओं को मिला होली गिफ्ट, साथ में एक गैस सिलेंडर बिलकुल फ्री, आप भी करें अप्लाई
प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया
- जो कोई भी इच्छुक उम्मीदवार प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए नए आवेदन फॉर्म भरना चाहते हैं। उनको सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmaymis.gov.in/ पर जाना होगा।
- फिर उसके बाद आपको Citizen Assessment के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको अप्लाई ऑनलाइन का ऑप्शन देखने को मिलेगा आपको इस पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा आपको ओटीपी वेरीफाई करना है।
- इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा आपको आवेदन फार्म को एक बार अच्छे से पढ़ लेना होगा।
- फिर इस आवेदन फार्म में मांगी गई सभी जानकारी को अच्छे से भरना होगा।
- इसके बाद आवेदन फार्म के साथ आपको अपने सारे डॉक्यूमेंट स्कैन करके अपलोड करने हैं।
- जब आप आवेदन फॉर्म पूरा भर देंगे तो उसके बाद आपको एक आवेदन क्रमांक मिल जाएगा।
- इस आवेदन क्रमांक की सहायता से आप आवेदन की स्थिति को देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें – वित्तीय वर्ष समाप्त – 1 अप्रैल से होंगे 5 बड़े बदलाव, महिलाओं और कर्मचारियों की जेब पर पड़ेगा भारी असर
पीएम आवास योजना का फॉर्म आप अपनी पंचायत या वार्ड कार्यालय की मदद से भी भर सकते हैं। क्योंकि ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया बहुत सरल और आराम दायक है। ज्यादातर लोगों द्वारा ऑफलाइन कर आवास योजना का लाभ लिया गया है। आपको इस बात का ध्यान भी रखना होगा कि यह पूरी प्रक्रिया बिल्कुल निःशुल्क है अगर आपसे कोई पैसे की मांग करता है तो आप उनकी शिकायत सीएम हेल्प लाइन नंबर 181 पर अवश्य करें।