घर बैठे गाड़ी नंबर से मालिक का नाम और एड्रेस पता कैसे करें, गाड़ी के मालिक का नाम कैसे निकाले

ऐसा अक्सर कई लोगों के साथ होता है जब कॉलेज या ऑफिस से घर आते समय रास्ते में कोई अंजान व्यक्ति हमारा पीछा करता है। ऐसी स्थिति में अक्सर हम पुलिस की सहायता लेने से घबराते हैं पर जानना जरूर चाहते हैं कि आखिर वह पीछा करने वाला व्यक्ति कौन है तो इस काम में उस अंजान व्यक्ति की गाड़ी का नंबर भी आपकी काफी मदद कर सकता है।  

आप सिर्फ गाड़ी के नंबर से ही उस अंजान व्यक्ति का नाम उसका रजिस्ट्रेशन नंबर और उसका पता जान सकते हैं। आपको बता दें कि आप बिना पुलिस के पास जाएं घर बैठे ही अपने स्मार्टफोन से गाड़ी के मालिक का नाम पता कर सकते हैं। उसके लिए आपको क्या करना होगा यह हम आपको बताएंगे। 

कैसे पता करें गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम 

घर बैठे अपने स्मार्टफोन की मदद से आप गाड़ी के नंबर से ही  उसके मालिक का नाम जान सकते हैं। आप किसी भी गाड़ी जैसे- बाइक, ऑटो, कार आदि के गाड़ी नंबर से उसके मालिक का नाम जान सकते हैं। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से ऐसे 3 विकल्प बताएंगे जिनसे आप गाड़ी के मालिक की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

वाह तीन मोबाइल विकल्प जिन से गाड़ी के मालिक की जानकारी प्राप्त हो जाएगी:- 

  • MParivahan APP 
  • Parivahan.gov.in 
  • SMS  

ऐप के माध्यम से गाड़ी के मालिक का नाम पता करें 

गाड़ी के नंबर से उसके मालिक का नाम पता करने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है, आप अपने स्मार्टफोन की मदद से ही गाड़ी के मालिक का नाम सिर्फ उसकी नंबर प्लेट या गाड़ी नंबर से पता कर सकते हैं। इसके लिए आपके अपने स्मार्टफोन में एक एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा जिसका नाम है Mparivahan APP इसके आगे की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार होगी:- 

  • Mparivahan APP को अपने गूगल स्टोर या प्ले स्टोर से इंस्टॉल करें  
  • डाउनलोड करने के बाद ऐप को ओपन करें  
  • जिसके बाद आपका होम पेज पर RCC के चयन का विकल्प मिलेगा  
  • आपको इस ऐप में अपनी भाषा चुनने का विकल्प भी मिलेगा  
  • RCC के विकल्प पर क्लिक करने बाद में आपको गाड़ी नंबर सर्च करने के विकल्प पर आगे बढ़ना है  
  • आपको जिस गाड़ी के बारे में पता करना है उसका नंबर डाल कर सर्च करें  
  • जिसके बाद आपके सामने गाड़ी के मालिक के नाम के साथ-साथ उसकी अन्य जानकारी भी आ जाएगी 

वेबसाइट के माध्यम से जाने गाड़ी के मालिक का विवरण 

अब हम आपको वह दूसरा विकल्प बताएंगे जिसकी मदद से किसी भी अंजान व्यक्ति की गाड़ी को पता लगा पाएंगे कि आखिर वह गाड़ी किसकी है और इसके मालिक के नाम के साथ-साथ उसका पता और वह किस RTO से रजिस्टर की गई है यह सभी जानकारी आप इस वेबसाइट के माध्यम से जान पाएंगे। आपको अपने Chrome ब्राउज़र में Parivahan.gov.in को ओपन करना है। उसके आगे के स्टेप्स कुछ इस प्रकार हैं:- 

  • Chrome ब्राउज़र में परीवाहन  विभाग की आधिकारिक वेबसाइट Parivahan.gov.in पर क्लिक करें।
  • अगर आप इसको पहले इस्तेमाल करते हैं तो उसमें लॉगिन करें।
  • नहीं तो आपको नीचे क्रिएट अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अकाउंट क्रिएट के लिए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें।
  • जिसके बाद आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा।
  • उसको वहां दर्ज करायें पासवर्ड डालें फिर लॉगिन प्रक्रिया को पूरी करें। 
  • उसके बाद RC स्टेटस के विकल्प पर क्लिक करें।  
  • जिसके बाद आपके सामने गाड़ी का नंबर डालने का विकल्प आएगा। 
  • वहां गाड़ी नंबर डालकर कैप्चा भरें। 
  • फिर आपके सामने गाड़ी के मालिक की संपूर्ण जानकारी आ जाएगी। 

SMS के जरिए जानें गाड़ी नंबर से उसके मालिक की जानकारी 

क्या आपने कभी सोचा है कि महज़ SMS के माध्यम से भी आप किसी भी गाड़ी के मालिक का नाम पता जान सकते हैं? तो हम आपको बता दें कि ऐसा बिल्कुल मुमकिन है, आप किसी भी गाड़ी के मालिक का नाम उसकी नंबर प्लेट या उसके नंबर से मोबाइल SMS के माध्यम से भी जान सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर कैसे SMS से गाड़ी के मालिक का नाम जानें:- 

  1. सबसे पहले अपने फोन के SMS बॉक्स को खोलें 
  2. उसके बाद नया मैसेज टाइप करें  
  3. वहां पर VAHAN<space> <गाड़ी का प्लेट नंबर> डाले  
  4. इस प्रकार टाइप करें मैसेज- VAHAN  MP043612  
  5. उसके खराब मैसेज को 7738299899 नंबर पर भेजें  
  6. SMS भेजने के बाद आपको कुछ मिनटों का इंतजार करना होगा  
  7. फिर आपको गाड़ी के मालिक के नाम के साथ-साथ उसकी RTO डिटेल्स सहित आदि जानकारी प्राप्त हो जाएगी 

इसे भी पढ़ें –  आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करें, ऑफलाइन आवेदन करने का सबसे आसान तरीका

Author

Leave a Comment

Your Website